नई दिल्ली। कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के मद्देनजर सरकार वित्त मंत्री की अध्यक्षता में एक आर्थिक प्रतिक्रिया कार्यबल का गठन करेगी जो आर्थिक मुश्किलें कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र के नाम संबोधन में इसकी घोषणा की। यह कार्यबल वित्त मंत्री की अध्यक्षता में काम करेगा। मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी से उत्पन्न हो रही आर्थिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री के नेतृत्व में सरकार ने एक कोविड-19 आर्थिक प्रतिक्रिया कार्यबल के गठन का फैसला लिया है। यह कार्यबल सुनिश्चित करेगी कि आर्थिक मुश्किलों को कम करने के लिए जितने भी कदम उठाए जाएं उन पर प्रभावी रूप से अमल हो।
अपने कर्मचारियों का वेतन न काटें
प्रधानमंत्री ने उच्च आय वर्ग तथा व्यापारी जगत से आह्वान किया कि वे उनके लिए काम करने वाले लोगों के वेतन न काटें। उन्होंने कहा कि इस महामारी की सबसे ज्यादा मार मध्यम वर्ग, निम्न मध्यम वर्ग और कम आय वाले लोगों पर पर रही है। उन्होंने कहा कि संकट के इस समय में जहां तक संभव हो आप जिन-जिन लोगों से सेवाएं लेते हैं, उनके आर्थिक हितों का ध्यान रखें। उनके काम पर न आने पर उनका वेतन न काटें।