Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
pm Modi's aspiring BJP worker celebrate in Varanasi - PM मोदी की जीत से वाराणसी में जश्न में डूबे भाजपा कार्यकर्ता - Sabguru News
होम Headlines PM मोदी की जीत से वाराणसी में जश्न में डूबे भाजपा कार्यकर्ता

PM मोदी की जीत से वाराणसी में जश्न में डूबे भाजपा कार्यकर्ता

0
PM मोदी की जीत से वाराणसी में जश्न में डूबे भाजपा कार्यकर्ता
pm Modi's aspiring BJP worker celebrate in Varanasi
pm Modi's aspiring BJP worker celebrate in Varanasi
pm Modi’s aspiring BJP worker celebrate in Varanasi

वाराणसी। 17वीं लोकसभा की मतगणना रुझानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश भर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन प्रत्याशियों की भारी बढ़त से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता गुरुवार को यहां जश्न में डूब गए। पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थन जगह-जगह ‘होली’ और ‘दीवाली’ बना रहे हैं।

पहड़िया मंडी स्थित मतगणना केंद्र के बाहर भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक पूर्वाह्न साढ़े आठ बजे के बाद जुटने लगे थे। दूसरे चक्र की गिनती में लगातार मोदी बढ़त की खबर मिलने के बाद लोगों की भीड़ जुटने लगी, हलांकि 2014 की तुलना में काफी कम थी।

समर्थक ‘मोदी- अमित शाह जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे हैं। बहुत से लोग ढोल-नगड़ों की थाप नृत्य कर खुशी का इजहार कर रहे हैं। भाजपा की काशी क्षेत्र के कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने एक दुसरे को मुंह मीठा किया और मोदी की तस्वीर पर प्रतिकात्मक रुप से गुलाल लगाया एवं मुंह मीठा किया।

मतगणना केंद्र पर मौजूद वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी डॉ अरविंद सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी मन्नत पूरी होती दिख रही है। उन्होंने मोदी की जीत और उनके फिर प्रधानमंत्री बनने पर संकट मोचन मंदिर में हनुमान जी को सवा किलो सोने का मुकुट भेंट करने का अपना वचन पूरी करेंगे।

इसके लिए उन्होंने इस वर्ष अक्षय तृतीया के अवसर पर संकल्प लिया था और इसके बारे में घोषणा भी की थी। उन्होंने बताया कि मुकुट पर करीब 48 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है और वह इसके आर्थिक रुप से सक्षम हैं।

उत्तर प्रदेश के सूचना राज्यमंत्री एवं वाराणसी (दक्षिणी) के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी के क्षेत्र में गोदौलिया एवं मुस्लिम बहुल इलाके नई सड़क एवं उसके आसपास भी स्थानीय लोगों एक दूसरे को मुंह मीठा कर गुलाल लगा कर जश्न मनाया।

दूसरे एवं तीसरे चक्र के रुझान आने के साथ ही भाजपा कार्यकर्ता जश्न मनाने सड़कों पर उतर गए। वे एक दूसरे को मुंह मीठा कर रहे हैं। गादौलिया इलाके में लोग डमरू की थाप पर जश्न मनाते दिखे।

वाराणसी उत्तरी विधान सभा क्षेत्र के नदेसर में कार्यकर्ता ढोल नगरों के साथ जश्न बनाया। कैंट विधान सभा क्षेत्र के लंका, असि इलाके में लोग पटाखे चलाकर संभावित जीत का जश्न मनाया। इसी क्षेत्र में स्थित काशी हिंदू विश्व विद्यालय (बीएचयू) के बहुत से छात्र-छात्रओं ने एक दूसरे को मुंह मीठा किया और गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया।

कई इलाकों में लोग प्रतिकात्मक रुप से मोदी की तस्वीरों के साथ मुंह मीठा कर खुशी का इजहार किया और उनके रिकॉर्ड मतों से जीतने और फिर प्रधानमंत्री बनने की कामना की।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि गत लोक सभा चुनाव की अपेक्षा बहुत कम भीड़ है। उनका कहना है कि तब भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता भी आए थे, लेकिन इस बार अधिकांश भाजपा समर्थक हैं। सपा एवं कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता नजर नजर आए।

गौरतलब है कि वाराणसी संसदीय क्षेत्र में पांच विधान सभा क्षेत्र हैं। 18,54,541 मतदाताओं वाले इस संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक ग्रामीण इलाके के सेवापुरी विधान सभा क्षेत्र में 63.39 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। वाराणसी उत्तरी में 54.71, वाराणसी दक्षिण में 58.16, वाराणसी कैंट में 52.42 और रोहनियां विधान सभा क्षेत्र में 58.12 फीसदी मतदान हुए थे।

मोदी के अलावा कांग्रेस के अजय राय एवं समाजवादी पार्टी के शालिनी यादव समेत 26 उम्मीदवार हैं। 18 विभिन्न राजनीतिक दलों से एवं आठ निर्दलीय के प्रत्याशी हैं। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी से मोदी और कांग्रेस के राय दूसरी चुनाव लड़ रहे हैं। यादव के सपा-बहुजन समाज पार्टी एवं राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन की प्रत्याशी हैं।

2014 में मोदी ने 5,81,022 मदाताओं का समर्थन हासिल कर जीत दर्ज की, जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरी वाली को 2,092,38 मतदाताओं के समर्थन के साथ दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। कांग्रेस के तत्कालीन विधायक अजय राय को 75,614 और बसपा के विजय प्रकाश जायसवाल को 60,579 तीसरे और चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा था।