अजमेर। यूं तो सोमवार को देशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 68वां जन्मदिन मनाने में कोई कोर कसर नहीं छोडी, विभिन्न आयोजन किए गए, सोशल मीडिया पर तो मानों जन्मदिन की बधाई प्रेषित करने वालों की बाढ ही आ गई। लेकिन इससे इतर अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में दूसरों को चाय पिलाने वालों का अनूठे तरीके से सम्मान किया गया।
यहां मोदी के बर्थडे पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने होटल दाता इन में आयोजित एक समारोह में अपने विधानसभा क्षेत्र के चाय की थडी लगाने वालों को न केवल आमंत्रित किया बल्कि खुद अपने हाथों से चाय बनाकर उन्हें पिलाई। उपस्थित चायवालों को तोहफे में मोदी का स्टीकर लगी केटली भी प्रदान की गई।
भदेल ने कहा कि जननेता पीएम मोदी हर छोटा काम करने वाले के प्रति भी संवेदनशील रहे हैं। खासकर चायवालों का उन्होंने विश्वपटल पर सम्मान बढाया है। छोटा कारोबार करने वालों के लिए ही मुद्रा लोन जैसी प्रभावी योजना का सूत्रपात किया। इससे थडी, रेहडी तथा छोटी दुकान लगाने वाला भी खुद को सम्मानित महसूस करता है तथा हक के साथ जीने लगा है।
मोदी राज में अब कोई छोटा या बडा नहीं होता। मोदीजी ने किसी काम को छोटा या बडा समझ कर करने की आदत छोडकर कर्मयोगी बनने का रास्ता दिखाया है। खुद मोदी ने चाय बनाने का काम किया, इस बीते कल को वे सम्मानपूर्वक बताते हैं, इससे दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है कि चाय बनाने वाला भी समाज की मुख्यधारा का हिस्सा है।