Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार का किया शंखनाद - Sabguru News
होम Karnataka Bengaluru प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार का किया शंखनाद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार का किया शंखनाद

0
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार का किया शंखनाद

मांड्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के मांड्या में रविवार को रोड शो करके भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव प्रचार का शंखनाद किया। रोड शोके के दौरा लोगों में काफी उत्साह देखा गया। लोगों ने मोदी-मोदी के नारों के साथ प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन पर फूलों की वर्षा की। इस दौरान इलाके में पांच हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

मोदी बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने वाले हैं। साथ ही कर्नाटक में लगभग 16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। मोदी करीब 4,130 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले चार लेन मैसूरु-कुशलनगर राजमार्ग की आधारशिला भी रखेंगे। इस परियोजना से गंतव्यों के बीच यात्रा के समय को पांच घंटे से घटाकर केवल 2.5 घंटे करने की उम्मीद है।

वह बाद में कर्नाटक के उत्तरी हिस्से का भी दौरा करेंगे और 850 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से निर्मित आईआईटी धारवाड़ का उद्घाटन करेंगे। मोदी हुबली रेलवे स्टेशन पर सिद्धारूढ़ स्वामी मंच राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में मान्यता दी गई है। मंच करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से बना है।

प्रधानमंत्री धारवाड़ बहु-ग्राम जल आपूर्ति योजना की आधारशिला भी रखेंगे, जिसे 1040 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा। वह हुबली-धारवाड़ स्मार्ट सिटी की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएमओ के एक बयान में कहा गया है कि इन परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत करीब 520 करोड़ रुपए है।