नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुलवामा आतंकवादी हमले की पहली बरसी पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेगा।
मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, पिछले वर्ष पुलवामा भीषण आत्मघाती हमले में शहीद बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि। वे असाधारण व्यक्ति थे जिन्होंने हमारे राष्ट्र की सेवा और रक्षा के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया। भारत उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेगा।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष 14 फरवरी को जैश ए मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बस (सीआरपीएफ) के एक काफिले को निशाना बनाते हुए विस्फोटकों से लदी कार में विस्फोट कर घटना को अंजाम दिया था। इस हमले मे 40 से अधिक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे और 10 से अधिक घायल हुए थे।