Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुष्कर में होगा अभूतपूर्व स्वागत - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुष्कर में होगा अभूतपूर्व स्वागत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुष्कर में होगा अभूतपूर्व स्वागत

0
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुष्कर में होगा अभूतपूर्व स्वागत

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान में अजमेर के पुष्कर में सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी के दर पर अभूतपूर्व स्वागत किया जाएगा।

पुष्कर में विश्व के एकमात्र ब्रह्मा मंदिर को सजाया जाएगा साथ ही भगवान ब्रह्माजी की मूर्ति का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर पुजारी कृष्ण गोपाल वशिष्ठ ने प्रशासनिक सहमति के बाद इसकी तैयारी की है।

मोदी, ब्रह्मा मंदिर के नजदीक ही मेला मैदान के अस्थाई हैलीपैड पर 3.30 बजे उतरेंगे और सड़क मार्ग से ब्रह्मा मंदिर के पिछले दरवाजे से गर्भगृह में प्रवेश करेंगे। यहां मंदिर पर ब्रह्मा मूर्ति के समक्ष श्री मोदी के हाथों से ब्रह्माजी-गायत्री की मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक, पूजाअर्चना एवं आरती कराई जाएगी। बीस मिनट के ठहराव के दौरान पुजारी परिवार की ओर से विशेष भगवा पगड़ी पहना, उन्हें ब्रह्मा जी की तस्वीर स्मृति स्वरूप भेंट की जाएगी।

संयोग है कि प्रधानमंत्री मोदी का पवित्र निर्जला एकादशी को पुष्कर आना हो रहा है। इस दिन पवित्र पुष्कर सरोवर के ब्रह्म घाट पर मोदी दुग्धाभिषेक कर पुण्य लाभ ले सकते हैं, इस पर निर्णय आज रात तक सम्भावित है। उनके पुश्तैनी पुरोहितों ने प्रशासन और भाजपा नेताओं के जरिये सूचना भिजवाई है। स्पष्ट कर दें कि ब्रह्म घाट पर भी प्रशासनिक व सुरक्षा व्यवस्था कर ली गई है।

इसके बाद मोदी कायड़ विश्राम स्थली (अजमेर) पहुंचकर 9 साल बेमिसाल विशाल आमसभा को सम्बोधित करेंगे। उल्लेखनीय है कि मोदी 23 साल पूर्व 25 नवम्बर 2000 को भाजपा राष्ट्रीय महासचिव की हैसियत से पुष्कर आए थे।