वाराणसी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 25 या 26 अप्रेल के प्रस्तावित ‘रोड शो’ में करीब पांच लाख लोगों शामिल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरत्न राठी ने बुधवार को बताया कि फिलहाल मोदी के कार्यक्रम तय नहीं हुए हैं लेकिन 25 या 26 अप्रेल को उनके ‘रोड शो’ एवं नामांकन करने की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया है। इन्हीं संभावित तारीखों को ध्यान में रखते हुए तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैं।
उन्होंने बताया इस बार ‘रोड शो’ एवं नामांकन अलग-अलग दिनों पर करने पर विचार किया गया है क्योंकि वर्ष 2014 के चुनाव में एक ही दिन दोनों कार्यक्रम होने से असहज स्थिति उत्पन्न होने लगी थी। मोदी नामांकन के करीब 20 मिनट पहले संबंधित अधिकारी के समक्ष पहुंच पाये थे। इससे सीख लेते हुए पार्टी इस बार उनके एक दिन रोड शो और दूसरे दिन नामजदगी के पर्चे दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी करने पर विचार कर रही है।
राठी ने बताया कि मोदी वाराणसी संसदीय क्षेत्र से दूसरी बार जबकि प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए पहली बार लोकसभा चुनाव के लिए नामंकन पत्र दाखिल करेंगे। गत करीब पांच वर्षों के विकास एवं अनेक जनकल्याण कार्यों के कारण उनके प्रति आम जनता में एक सकारात्मक रुख देखने को मिल रहा है। ऐसे में उनके ‘रोड शो’ में पिछले सारे रिकॉर्ड टूटने की संभावना है।
उन्होंने दावा किया के गत लोकसभा चुनाव से पहले श्री मोदी के रोड शो में चार लाख से अधिक लोग शामिल हुए थे और इस बार पांच लाख का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है।
भाजपा नेता ने बताया कि मोदी के रोड शो रास्तों को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है लेकिन लंका में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा से लेकर दशाश्वमेध घाट के अलावा रवींद्रपुरी, भेलूपुर, गोदौलिया, चौक, मैदागिन, मलदहिया समेत शहरी क्षेत्र के अधिकांश आबादी वाले क्षेत्रों तक रोड शोक को पहुंचाने के लक्ष्य को ध्यान में रखा गया है और सुरक्षा एजेंसियों की सहमित के बाद अंतिम कार्यक्रम तय किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके लिए जरुरी तैयारियां की जा रही हैं। बूथ स्तर से लेकर यहां के प्रत्येक क्षेत्र के विशिष्टजों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। पार्टी की ओर से वाराणसी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी एवं उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी की देखरेख में प्रमुख पार्टी पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं।
भाजपा नेता ने बताया कि फिलहाल विभिन्न क्षेत्रों में छोटे-छोटे कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करने के साथ ही मोदी के संभावित रोड शो के बारे में जानकारी दी जा रही है। पार्षद एवं लोकसभा क्षेत्र के संयोजक लक्ष्मण आचार्य एवं काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव समेत अनेक नेता विभिन्न बस्तियों एवं गांवों में लोगों के बीच जाकर कार्यक्रम की जानकारी देने के साथ ही उन्हें आमंत्रित कर रहे हैं।
वाराणसी संसदीय क्षेत्र के चुनाव के अंतिम एवं सातवें चरण में उत्तर प्रदेश के 13 संसदीय क्षेत्रों के साथ 19 मई को होंगे और चुनाव परिणाम 23 मई को घोषित किए जाएंगे। चुनाव के लिए 22 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन के पर्चे दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 अप्रैल है जबकि उनकी जांच की जाएगी। नामांकन पत्रों की जांच 29 अप्रेल को होगी और 30 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगें।
वाराणसी के साथ पूर्वाँचल के महाराजगंज, गोरखपुर, कुशी नगर, देवरिया, बांस गांव, घोसी, सलेपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज में चुनाव होंगे। इससे पहले छठे चरण में 12 मई को पूर्वांचल के 14 लोक सभा क्षेत्रों में मतदान होंगे जिनमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रास्वती, डोमरिया गंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही शामिल है।
इन लोक सभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना 16 अप्रेल को जारी की जाएंगी और नामांकन पत्र 23 अप्रैल तक दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 24 अप्रेल और नाम वापसी 26 अप्रेल तक होंगे। माना जा रहा है कि मोदी का वाराणसी का कार्यक्रम पूर्वांचल के इन लोक सभा क्षेत्रों को ध्यान में रखकर तैयार किये जाएंगे ताकि उनके दौरे का पूरा लाभ पार्टी को मिल सके।