Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
एक घंटे से अधिक समय तक चला ट्रंप-मोदी का रोड शो - Sabguru News
होम Gujarat Ahmedabad एक घंटे से अधिक समय तक चला ट्रंप-मोदी का रोड शो

एक घंटे से अधिक समय तक चला ट्रंप-मोदी का रोड शो

0
एक घंटे से अधिक समय तक चला ट्रंप-मोदी का रोड शो

अहमदाबाद। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के तहत आज यहां पहुंच गए और हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत के बाद उनका काफिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काफिले के साथ लगभग 22 किमी लंबे रोड शो ‘इंडिया रोड शो’ पर निकल पड़ा।

एक घंटे से अधिक समय तक चले रोड शो के दौरान ट्रंप ने महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम में भी लगभग 15 मिनट का समय गुजारा। उन्होंने वहां आगंतुक पुस्तिका में लिखा, ‘मेरे दोस्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस शानदार दौरे के लिए धन्यवाद।’ मोदी इस मौके पर ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया के साथ लगातार मौजूद रहे।

उन्होंने दोनों को महात्मा गांधी आश्रम स्थित निवास हृदय कुंज दिखाया और इसके बारे में जानकारी दी। इस मौके पर ट्रंप ने वहां बरामदे में रखे चरखे पर भी हाथ आजमाया। इस आश्रम मेें ट्रंप और उनकी पत्नी का स्वागत पारपंरिक तौर पर सूत की माला पहना कर किया गया। इस अवसर पर गांधी जी के प्रिय भजन भी बजाए गए। मोदी और ट्रंप दंपती ने हृदय कुंज के बरामदे में बैठ कर एक साथ तस्वीर भी खिंचाई। यहां आने वाले हर राष्ट्राध्यक्ष का दौरा पारंपरिक तौर पर साबरमती आश्रम से ही शुरू होता है।

ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रंप अपने वाहन द बीस्ट नाम की काले लीमोजिन में सवार होकर रोड शो पर निकले थे जबकि मोदी का वाहन उनके आगे चल रहा था। दोपहर 12 बजे शुरू हुए रोड शो के दौरान रास्ते में दोनों तरफ लाखों लोग सड़क किनारे खड़े थे। इसके अलावा अलग अलग मंचों पर भारतीय संस्कृति की झांकी प्रस्तुत करते कलाकार भी उपस्थित थे। राष्ट्रपति ट्रंप की लीमोजिन द बीस्ट सुरक्षा के लिहाज से दुनिया की अद्वितीय वाहन है जिसे मिसाइल से भी निशाना नहीं बनाया जा सकता।

आश्रम में कुछ समय बिताने के बाद ट्रंप वापस रोड शो के जरिये भाट होते हुए दोपहर एक बजे कर 20 मिनट पर मोटेरा स्टेडियम पहुंचे। राेड शो यहां मोदी के पसंदीदा साबरमती रिवरफ्रंट के एक हिस्से से भी गुजरा। हवाई अड्डे से यह कैंट और सुभाष ब्रिज होते हुए साबरमती आश्रम पर पहुंचा था। यहां राणिप इलाके में साबरमती नदी के पश्चिमी किनारे पर स्थित इस आश्रम में महात्मा गांधी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान डेढ़ दशक से अधिक का समय गुजारा था। वह दक्षिण अफ्रीका से वापसी के बाद से लेकर दांडी यात्रा तक यहां रहे थे।

ट्रंप का विमान यहां सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वान्ह 11 बज कर 40 मिनट पर उतरा। उनकी अगवानी के लिए स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वहां मौजूद थे। उन्होंने ट्रंप से गले मिल कर कर गर्मजोशी से स्वागत किया। मोदी ने ट्रंप की पत्नी मेलेनिया ट्रंप का भी स्वागत किया। पारंपरिक संगीत और नृत्य के साथ ट्रंप का लाल गलीचे पर स्वागत किया गया। ट्रंप के साथ उनकी पुत्री इवांका और दामाद जेर्ड कुशनर तथा 12 सदस्यीय उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है।

यह किसी भी अमरीकी राष्ट्रपति की पहली गुजरात यात्रा है। दोनों नेताओं के कार्यक्रमों के मद्देनजर 14 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। पूरे रास्ते में दोनो नेताओं के बड़े बड़े कट आउट और होर्डिंग्स लगाए गए हैं।

हवाई अड्डे से ही शुरू होने वाले रोड शो के दौरान सड़क के किनारे बने 28 मंचों पर कलाकार भारतीय संस्कृति की झांकी प्रस्तुत करते हुए रंगारंग प्रस्तुतियां दे रहे थे। ट्रंप की इस यात्रा के मद्देनजर शहर में यातायात मार्ग में व्यापक फेरबदल किया गया।

अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त आशीष भाटिया ने बताया कि सुरक्षा में अमरीकी खुफिया सेवा के अधिकारियों के अलावा स्थानीय पुलिस, भारतीय वायु सेना, अर्ध सैनिक बल, एसपीजी, एनएसजी आदि का समन्वय है। इसमें डीसीपी स्तर के 33, एसीपी स्तर के 75, इंस्पेक्टर स्तर के 300 और सब इंस्पेक्टर स्तर के 1000 अधिकारी तैनात रहे। इसके अलावा 12 हजार जवान भी सुरक्षा बंदोबस्त में लगाए गए। 15 बम निरोधक दस्ते भी तैनात रहे। ड्राेन आदि से होने वाले हमले को रोकने के लिए भी पूरी प्रणाली सक्रिय की गई।

भव्य स्वागत से अभिभूत ट्रंप बोले, आज से भारत का हमारे दिलों में विशेष स्थान