नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के दौरे से भारत लौटे आये है। मोदी आज पूर्व वित्त और रक्षा मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली के घर जाकर उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात करेंगे। आपको बता दें, “बहरीन में उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को याद किया था। उन्होंने कहा था, “यह मानना मुश्किल है कि मैं यहां बहरीन में हूं और मेरे प्रिय मित्र अरुण जेटली नहीं रहे।”
बता दें, प्रधानमंत्री मोदी युक्त अरब अमीरात (यूएई), बहरीन और फ्रांस की यात्रा पर पिछले हफ्ते 22 अगस्त को रवाना हुए थे। इस दौरान मोदी ने फ्रांस के बियारिट्ज शहर में जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा भी लिया। शिखर सम्मेलन में उन्होंने जी-7 देशों के नेताओ के साथ चर्चा की।
रविवार को निगम बोध घाट पर अरुण जेटली का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बता दें, अरुण जेटली को उनके बेटे ने मुखाग्नि दी थी।। बता दें, अरुण जेटली ने 66 साल की उम्र में 24 अगस्त को अंतिम साँस ली। वो काफी से बीमार चल रहे थे और उन्हें 9 अगस्त को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था।