मैसूर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी, उनके पुत्र, बहू और पोता मंगलवार को कर्नाटक में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि मोदी की कार अपराह्न में मैसूर के कदकोला के नंजनगुडु के पास सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। यह दुर्घटना अपराह्न 1 बजकर 40 मिनट पर घटित हुई। दुर्घटना के समय प्रधानमंत्री मोदी के भाई प्रह्लाद दामोदर मोदी मैसूर से बांदीपुर की ओर जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार चला रहे प्रहलाद मोदी के पुत्र सत्यनारायण ने कार पर नियंत्रण खो दिया। इसके बाद कार संख्या केए-51-एमएन-5678 सड़के के डिवाइडर से टकरा गई। मैसूर की पुलिस अधीक्षक सीमा लटकर दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गई। साथ ही घटना की सूचना तत्काल कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के कार्यालय को भी दे दी गई।
दुर्घटना के समय कार में प्रह्लाद मोदी, उनका पुत्र, बहू और पोता सवार थे। घायलों को उपचार के लिए मैसूर के जेएसएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि प्रह्लाद मोदी की ठुड्डी में चोट लगी है। वहीं बहू के सिर पर और पोते के पैर में लगी है, जबकि चालक एवं पुत्र को मामूली चोटें आई हैं। प्रधानमंत्री के परिवार के अस्पताल पहुंचने के बाद प्रशासन ने वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।