अजमेर। राजस्थान में अजमेर के ख्यातनाम मेयो कॉलेज की बालिका गौरी माहेश्वरी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2022 से नवाजा गया है।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल कार्यक्रम में देश के 29 बच्चों के साथ संवाद कर उन्हें पुरस्कार से नवाजा। इन बालवीरों को डिजिटल सर्टिफिकेट के साथ एक लाख की नकद राशि का पुरस्कार भी सम्मान में दिया जा रहा है। अजमेर में कलक्टर कार्यालय परिसर स्थित एनआईसी वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष से वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़कर इसमें भाग लिया गया।
अजमेर की बालिका गौरी माहेश्वरी ने न अपने कॉलेज, अजमेर वरन पूरे राजस्थान का मान बढ़ाया है। गौरी राजस्थान से एकमात्र प्रतिभाशाली बाल पुरस्कार प्राप्त करने वाली बालिका है। गौरी कैलिग्राफी में दक्ष है तथा इसकी 150 शैलियों की जानकार है। वह अब तक 1500 से अधिक बच्चियों को कैलिग्राफी सिखा रही है।