Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
pm modi lays foundation stone for extension of Terminal building at surat airport - प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से की बहुमत की सरकार बनाने की अपील - Sabguru News
होम Breaking प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से की बहुमत की सरकार बनाने की अपील

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से की बहुमत की सरकार बनाने की अपील

0
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से की बहुमत की सरकार बनाने की अपील
PM urges people to form government of majority
PM urges people to form government of majority
PM urges people to form government of majority

सूरत। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लोगों से पूर्ण बहुमत की सरकार देने की अपील करते हुए कहा कि ऐसा होने के कारण ही उनकी सरकार ने मात्र चार साल में कई बड़े फैसले कर देश को आगे बढ़ाया है।

उन्होंने कांग्रेस का सीधे तौर पर नाम लिए बिना यह भी कहा कि छह दशक के अपने शासन के दौरान केवल अपनी चिंता करने वाले लोग अब उनका मजाक उड़ा रहे हैं पर वह इसकी परवाह किए बिना नया भारत बनाने में जुटे रहेंगे।

माेदी ने आज यहां 354 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले सूरत एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का शिलान्यास और कई अन्य विकास योजनाओं के उद्घाटन अथवा शिलान्यास के मौके पर कहा कि उनकी सरकार की व्यापक योजना और बडे फैसलों के पीछे लोगों के वोट से बनी पूर्ण बहुमत की सरकार थी।

उन्होंने कहा कि देश में बदलाव आपकी वोट की ताकत के कारण हुआ मोदी की ताकत के कारण नहीं। तीस साल तक देश में अस्थिरता का दौर रहा। त्रिशंकु सरकारें बनी और जोड़ तोड़ वाली सरकारे चलाई गईं जिससे देश वहीं का वहीं अटक गया और कुछ बातों में तो पीछे चला गया।

पिछले चार साढे चार साल में हम आगे बढ रहे हैं तो उसका कारण यही है कि लोगों ने समझदारी से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। इससे दुनिया में भी देश का नाम बढ़ा। इसलिए एक एक मतदाता जब अपने वोट की ताकत समझता है तो देश कैसे बढ़ता है वह चार साढे चार साल में हमने देखा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह सबका साथ और सबका विकास का मंत्र लेकर काम करने वाले हैं। पुरानी व्यवस्था की पूरी कमियों को दूर करने तथा नया भारत बनाने मे पूरी ताकत से लगे हैं पर वहीं कुछ लोग उनका मजाक उडा रहे हैं।

ये वही लोग हैं जिन्होंने बीते 6 दशक में देश की नहीं केवल अपनी चिंता की। वह लोग अब देश के विकास को देख नहीं पा रहे हैं। पर हम उनकी परवाह किए बिना आगे बढने वाले हैं सकारात्मक कामों में ऊर्जा लगाने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि दुनिया में दस सबसे तेजी से विकसित होने वाले शहर भारत में हैं और इनमें सबसे ऊपर सूरत है। ये सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की आर्थिक गतिविधियों के केंद्र बनने वाले हैं।

माेदी ने कहा कि 1800 यात्री क्षमता वाले नए टर्मिनल के निर्माण के बाद गुजरात के तीससे सबसे व्यस्त एयरपोर्ट सूरत की यात्री क्षमता सालाना चार लाख से बढ कर 26 लाख हो जाएगी।

पूर्व में कांग्रेस सरकारों के समक्ष यहां एयरपोर्ट बनाने के लिए गुहार लगानी पड़ती थी पर राजनीतिक बदइरादे के कारण इसकी अनुमति नहीं दी जाती थी। उनकी सरकार पूरे देश को एयर कनेक्टिविटी के जरिये जोड़ने में जुटी है। अब तक 17 एयरपोर्ट अपग्रेड अथवा विस्तारित किए गए हैं।

अगले चार साल में 50 ऐसे हवाई अड्डे विकसित किए जाएंगे जो या तो सेवा में नहीं अथवा बहुमत कम उपयोग में हैं। उनका सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई मुसाफिरी कर सके। उन्होंने उड़ान योजना की भी इस मौके पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट से स्टेच्यू आफ यूनिटी और शेत्रुंजी डैम तक सी प्लेन चलाने की योजना पर भी काम कर रही है।

उन्होंने पूववर्ती कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने पासपोर्ट केंद्रों की संख्या 80 से बढा कर 400 से अधिक तक पहुंचाया है। 350 रूपए में बिकने वाले एलईडी बल्ब की कीमत 40-50 रूपए तक लाया है। इससे सालाना साढे सोलह हजार करोड़ के बिजली बिल की बचत हुई है।

कांग्रेस के शासन के निर्धन लोगों के लिए बने 25 लाख घरों की जगह मात्र चार साल में एक करोड 30 लाख घर बनाए हैं। उनकी सरकार मिशन मोड पर काम कर रही है।

मोदी ने कहा कि नोटबंदी पर सवाल उठाने वालों को सस्ते हुई मकान की कीमतों और अन्य फायदों के बारे में पूछना चाहिए। मुद्रा योजना के तहत सवा चार करोड़ लोगों ने पहली बार ऋण लिए हैं जो नए रोजगार के अवसरों के सृजन को दर्शाता है।