Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
PMC Bank customers get relief RBI raises withdrawal limit to rs 10000 - Sabguru News
होम Breaking RBI ने PMC बैंक के ग्राहकों को दी राहत, अब 10 हजार रुपये कैश निकाल सकेंगे

RBI ने PMC बैंक के ग्राहकों को दी राहत, अब 10 हजार रुपये कैश निकाल सकेंगे

0
RBI ने PMC बैंक के ग्राहकों को दी राहत, अब 10 हजार रुपये कैश निकाल सकेंगे
PMC Bank customers get relief RBI raises withdrawal limit to rs 10000
PMC Bank customers get relief RBI raises withdrawal limit to rs 10000
PMC Bank customers get relief RBI raises withdrawal limit to rs 10000

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (PMC) बैंक के ग्राहकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। आरबीआई ने पीएमसी बैंक के ग्राहकों के कैश निकालने की लिमिट बढ़ा दी है। जी हाँ, अब पीएमसी बैंक के ग्राहक हर दिन 10 हजार रुपये कैश निकाल सकेंगे। बता दें, पहले इसकी कैश लिमिट सिर्फ 1000 रुपये की थी।

जानकारी में बता दें कि बीते मंगलवार से आरबीआई ने अगले 6 महीने तक के लिए पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं। इसके अलावा नए लोन जारी करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। आरबीआई ने यह कार्रवाई बैंकिग रेलुगेशन एक्ट, 1949 के सेक्‍शन 35A के तहत की है। इसके बाद ग्राहकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

आरबीआई के फैसले के बाद खबरे आने लगी कि पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस कैंसल कर दिया गया है। हालांकि आरबीआई ने पहले ही इस संबंध में स्थिति स्‍पष्‍ट की है। आरबीआई ने साफ-साफ कहा है कि पाबंदियों से यह नहीं समझा जाना चाहिए कि आरबीआई ने पीएमसी बैंक का बैंकिंग लाइसेंस कैंसल कर दिया है। लेकिन अब आरबीआई का यह फैसला ग्राहकों को थोड़ी राहत जरूर देगा।