Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
नीरव मोदी मामला : जब्त सामग्रियों का स्वतंत्र मूल्यांकन शुरू - Sabguru News
होम Business नीरव मोदी मामला : जब्त सामग्रियों का स्वतंत्र मूल्यांकन शुरू

नीरव मोदी मामला : जब्त सामग्रियों का स्वतंत्र मूल्यांकन शुरू

0
नीरव मोदी मामला : जब्त सामग्रियों का स्वतंत्र मूल्यांकन शुरू
PNB case: ED seizure goes up to Rs 5,649 crore
PNB case: ED seizure goes up to Rs 5,649 crore
PNB case: ED seizure goes up to Rs 5,649 crore

नई दिल्ली। पंजाब बैंक से 11,500 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर विदेश भागे आभूषण व्यापारी नीरव मोदी के जब्त लगभग 5100 करोड़ रुपए की संपत्ति का स्वतंत्र मूल्यांकन प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने शुरू कर दिया है।

सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने यह जांच मोदी के मामा और व्यापारी साझेदार मेहुल चोकसी के गीतांजलि समूह की कंपनियों के कम से कम 20 ठिकानों पर मारे गए छापे के बाद शुरू की है। ये छापे छह शहरों और पांच राज्यों में मारे गए हैं।

नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक से 11,500 करोड़ रुपए का धोखाधड़ी करने का आरोपी है। ईडी की टीम ने गुरुवार को इसी तरह के छापे मोदी के मुंबई, सूरत और नई दिल्ली स्थित कार्यालयों, शोरूम और कार्यशालाओं पर मारे।

छापे के दौरान भारी मात्रा में सोना, हीरा और अन्य कीमती पत्थर जब्त किए गए, जिसकी कीमत कई सौ करोड़ रुपए आंकी गई है। इसके अलावा ईडी ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, कंप्यूटर डिस्क और अन्य सामग्रियां भी जबत की है।