मुम्बई। पंजाब नेशनल बैंक को करीब 14,000 करोड़ रुपए की चपत लगाने वाले नीरव मोदी के आवास ‘समुद्र महल’ पर छापा मारकर प्रवर्तन निदेशालय ने करोड़ों रुपए की पेंटिंग, जेवरात और घड़ियां जब्त कीं। ईडी इस मामले में अब तक 7,664 करोड़ रुपये का सामान जब्त कर चुका है।
ईडी ने आज बताया कि ‘समुद्र महल’ से कई महंगी पेंटिंग, जेवरात और महंगी घड़ियां जब्त की गयी हैं। ईडी ने 15 करोड़ रुपए के जेवरात, 1.40 करोड़ रुपए की घड़ियां और अमृता शेरगिल, एम एफ हुसैन और के के हेबर जैसे नामचीन चित्रकारों की 10 करोड़ रुपए की पेंटिंग जब्त की है।
गत माह 23 फरवरी को ईडी ने नीरव मोदी और उसकी कंपनियों की 21 अचल परिसंपत्तियां कुर्क की थी, जिनकी कीमत 523.72 करोड़ रुपए है। नीरव मोदी का अलीबाग का फार्महाउस, सौर ऊर्जा संयंत्र , अहमद नगर में 135 एकड़ जमीन और मुम्बई तथा पुणे में आवासीय और कार्यालय की परिसंपत्तियां कुर्क की गई हैं।