नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक में 11 हजार 400 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मेहुल चोकसी और उसकी कंपनियों की 1,217.20 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है।
निदेशालय ने गुरुवार को बताया कि उसने मेहुल चोकसी के 15 फ्लैट जब्त किए हैं। इसके अलावा मुंबई में उसके 17 कार्यालय परिसरों, आंध्र प्रदेश में हैदराबाद जेम्स सेज का परिसर, कोलकाता में शॉपिंग मॉल, अलिबाग में फॉर्म हाउस और महाराष्ट्र तथा तमिलनाडु में कुल 231 एकड़ जमीन जब्त की गई है।
उसने बताया कि इन परिसंपत्तियों की कुल कीमत 1,217.20 करोड़ रुपए है। इस फर्जीवाड़े में मुख्य आरोपी नीरव मोदी है और मेहुल चोकसी उसका मामा है। दोनों मामा-भांजा परिवार सहित विदेश भागे हुए हैं।