नई दिल्ली। सरकार ने लोकसभा में कहा कि पंजाब नेशनल बैंक फर्जीवाड़ा मामले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी की 107 कंपनियों और सात लिमिटेड लायेबिलिटी पार्टनरशिप (एलएलपी) की जांच की जा रही है।
कंपनी मामलों के राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि सरकार ने नीरव मोदी के फायरस्टार डायमंड समूह और मेहुल चोकसी के गीतांजलि समूह की 107 कंपनियों और सात एलएलपी के कारोबार की जांच के आदेश दिए हैं। यह जांच पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी की जांच से जुड़ा गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय करेगा।
चौधरी ने बताया कि जांच जारी है और सभी मुद्दों की गहनता से जांच की जाएगी। करीब 13 हजार करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले के दोनों मुख्य आरोपी विदेश में हैं।