Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
PNB GST EXPRESS का विशेष ऋण शिविर 28 जुलाई को - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer PNB GST EXPRESS का विशेष ऋण शिविर 28 जुलाई को

PNB GST EXPRESS का विशेष ऋण शिविर 28 जुलाई को

0
PNB GST EXPRESS का विशेष ऋण शिविर 28 जुलाई को

अजमेर। पंजाब नेशनल बैंक की ओर से आगामी 28 जुलाई को जयपुर, किशनगढ़, ब्यावर, विजयनगर, पुष्कर तथा मसूदा में एमएसएमई के लिए पीएनबी जीएसटी एक्सप्रेस के विशेष ऋण शिविर लगाए जाएंगे।

जयपुर-अजमेर मण्डल के मंडल प्रमुख राम किशोर मीणा ने बताया की पीएनबी ने छोटे एवं मध्य व्यापारियों के लिए एक विशेष ऋण योजना चलाई गई है जिसके तहत जीएसटी रिटर्न में दर्शाए गए टर्नओवर के 25 पर्सेंट के बराबर सीसी लिमिट तुरंत स्वीकृत की जाती है।

इस योजना के तहत दस लाख रुपए से लेकर दो करोड़ तक की ऋण सुविधा शून्य मार्जिन के साथ उपलब्ध है तथा कॉलेटरल सिक्योरिटी भी 50% तक हो सकती है। साथ ही प्रोसेसिंग फीस में भी 50 प्रतिशत की छूट का प्रावधान है।

अजमेर में बैंक की चन्द्रबरदाई शाखा प्रबंधक महेंद्र सिंह चारण ने बताया गया कि अजमेर में इस योजना के लिए व्यापारियों से संपर्क किया जा रहा हैं जिसमें योजना को अच्छा समर्थन मिल रहा है। PNB GST EXPRESS के ऋण प्रस्तावों को तत्परता के आधार पर तुरंत स्वीकृत किया जा रहा है। आगामी विशेष शिविर 21 जुलाई एवं 28 जुलाई को लगाया जाएगा।

अजमेर जिला के समन्वयक राम प्रकाश चौधरी ने बताया कि अजमेर जिले के सभी शाखाओं में यह सुविधा उपलब्ध है तथा किशनगढ़ औद्योगिक क्षेत्र शाखा एवं स्टेशन रोड अजमेर शाखा में विशेष कक्ष चालू किया गया है। इस त्योहारी सीजन में मकान ऋण, कार ऋण एवं संपत्ति ऋण में प्रोसेसिंग फीस एवं डॉक्यूमेंटेशन चार्जेस को निशुल्क किया गया है।

रिटेल ऋण हर शाखा में त्वरित गति से स्वीकृत किए जा रहे हैं। वहीं कृषि ऋणों में भी बढ़ोतरी के लिए जिन कृषकों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड में 2 वर्ष तक लेनदेन सही किया गया है उनकी लिमिट ऋण राशि दोगुनी की जा रही है ताकि कृषि क्षेत्र को बढ़ावा मिले।

PNB GST EXPRESS योजनाओं में प्राप्त आवेदनों के त्वरित निपटान के लिए रुपेश रोशन (सहायक महाप्रबंधक) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं।