वीर रस गीत
शीर्षक:-वन्दे मातरम् गाते रहेंगे
वन्दे मातरम् , वन्दे मातरम् , वन्दे मातरम् गाते रहेंगे।
सीमा पार घुसपैठियों को न आने देंगे।।
हम संतान हैं वीरांगनाएं माताओं की
चिंगारी बन हम राख कर देंगे हर कैम्प दुश्मनों के
बुरी नजर फोड़ मुस्कान लाऐंगे होठों माँ-बहनों के
वन्दे मातरम् ,वन्दे मातरम् , वन्दे मातरम् गाते रहेंगे।
सीमा पार घुसपैठियों को न आने देंगे।।
हर प्रहार सहेंगे भारतभूमि शान वास्ते हँसते-हँसते
आँच न कभी आने देंगे माँ भारती पर सस्ते-सस्ते
निकल बाहर आऐंगे रिपुओं के चक्रव्यूह तोड़कर
जश्न मनाऐंगे बुरे मंसूबों पर पानी फेरकर
वन्दे मातरम् ,वन्दे मातरम् , वन्दे मातरम् गाते रहेंगे।
सीमा पार घुसपैठियों को न आने देंगे।।
याद दिलाकर छठी का दूध धूल चटा देंगे युद्ध मैदान में
सबक सिखाकर थर -थर रूह कंपा देंगे शैतान के
मौत की नींद सुला देंगे आन,बान,शान खातिर
होने न देंगे अब कभी उनको भारतमाता की जागीर
वन्दे मातरम् , वन्दे मातरम् ,वन्दे मातरम् गाते रहेंगे।
सीमा पार घुसपैठियों को न आने देंगे।।
ललचते हैंदेख-देख वे ,ललचाते रहेंगे
गूंजती हैं मधुर स्वर लहरियाँ, गूंजते रहेंगे
भारत देश हमारा है, हमारा ही रहेगा
स्वर्ग यहाँ है, यहाँ ही रहेगा
वन्दे मातरम् , वन्दे मातरम् , वन्दे मातरम् गाते रहेंगे।
सीमा पार घुसपैठियों को न आने देंगे।।
रीतु देवी
दरभंगा, बिहार
स्वरचित एवं मौलिक