Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पोलारिस इंडिया ने मथुरा में उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद को रेंजर इलेक्ट्रिक वाहन भेंट किया
होम UP Mathura पोलारिस इंडिया ने मथुरा में उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद को रेंजर इलेक्ट्रिक वाहन भेंट किया

पोलारिस इंडिया ने मथुरा में उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद को रेंजर इलेक्ट्रिक वाहन भेंट किया

0
पोलारिस इंडिया ने मथुरा में उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद को रेंजर इलेक्ट्रिक वाहन भेंट किया
Polaris India presented the Ranger Electric Vehicle to the Upper Braj Tirth Development Council in Mathura
Polaris India presented the Ranger Electric Vehicle to the Upper Braj Tirth Development Council in Mathura
Polaris India presented the Ranger Electric Vehicle to the Upper Braj Tirth Development Council in Mathura

मथुरा । पोलारिस इंक., के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पोलारिस इंडिया प्रा.लि. ने आज मथुरा में उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद को पर्यावरण-अनुकूल पोलारिस रेंजर इलेक्ट्रिक वाहन भेंट किया। जनपद प्रशासन एवं उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा प्रखर व शक्तिशाली पोलारिस रेंजर इलेक्ट्रिक वाहन का उपयोग मथुरा के चुनौतीपूर्ण स्थलों तक पहुंचने हेतु किया जाएगा।

पोलारिस इंडिया के एमडी व कंट्री हैड पंकज दूबे ने उत्तर प्रदेश के माननीय विद्युत मंत्री श्रीकांत शर्मा तथा उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र (सेवानिवृत्त आईपीएस) को पोलारिस रेंजर इलेक्ट्रिक वाहन सौंपा। इस विशेष अवसर पर उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नागेन्द्र प्रताप (आईएएस) भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर पोलारिस इंडिया प्रा.लि. के एमडी व कंट्री हैड पंकज दूबे ने कहा, ’’उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के साथ जुड़ने का हमें गौरव है क्योंकि ब्रजभूमि के पर्यावरण को संरक्षित तथा विकसित करने एवं इसको बनाए रखने में हम कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर पाएंगे। हमने पर्यावरण के अनुकूल यह पोलारिस रेंजर इलेक्ट्रिक वाहन भेंट में देने का निर्णय इसलिए लिया ताकि मथुरा जनपद को समृद्ध बनाने में प्रशासन एवं ब्रज तीर्थ विकास परिषद की भूमिका को सुगम किया जा सके।

पोलारिस रेंजर इलेक्ट्रिक वाहन शक्तिशाली तथा विश्वसनीय होते हैं एवं इनके रखरखाव का व्यय भी कम होता है किंतु फिर भी ये सच्चे अर्थों में एक ’ऑफ-रोडर’ का प्रदर्शन कर के दिखाते हैं। इस वाहन की सच्ची शक्ति यह है कि यह उन ’ऑफ-रोड’ स्थानों पर भी जा सकता है जहां सामान्य वाहन पहुंचने में सक्षम नहीं होते।’’

उत्तर प्रदेश के माननीय विद्युत मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा, ’’समाज में योगदान देने के लिए तथा सरकार से निकटता रखते हुए कार्य करने हेतु पोलारिस ने अत्यंत उच्च मानक स्थापित किए हैं। इस उदाहरण से यह एकदम स्पष्ट होता है कि किस प्रकार कॉर्पोरेट एवं सरकार मिलजुल कर कार्य करते हुए राष्ट्रहित में उपलब्ध संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग कर सकते हैं। पर्यावरण अनुकूल वाहन चलाने मंे सस्ते होते हैं और इनसे पर्यावरण को होने वाली हानि को घटाया जा सकता है।’’

उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नागेन्द्र प्रताप (आईएएस) ने कहा, ’’पोलारिस इंडिया को उनकी उदारता के लिए हम धन्यवाद देते हैं कि कठिन स्थानों तक सरलता से पहुंचने में एवं प्रदूषण को नियंत्रित करने के हमारे ध्येय में वे हमारे साथ आ जुड़े हैं। इससे न केवल नागरिकों के बीच जागरुकता उत्पन्न होगी बल्कि वे पोलारिस रेंजर इलेक्ट्रिक वाहन की क्षमताओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त करेंगे। इस सहयोग से दुर्गम स्थलों पर पहुंचने, खोज व निगरानी में पोलारिस रेंजर इलेक्ट्रिक वाहन की क्षमता प्रदर्शित होगी व इस प्रकार प्रबंधन की क्षमता में वृद्धि होगी।’’

उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद का गठन उत्तर प्रदेश ब्रज नियोजन और विकास बोर्ड अधिनियम 2017 के अंतर्गत किया गया है। इसका उद्देश्य है ब्रज की धरोहर के विविध रंगों के संरक्षण, विकास व रखरखाव की योजना बनाना।