![Polarity ने लॉन्च की 6 इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत 38000 से शुरू Polarity ने लॉन्च की 6 इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत 38000 से शुरू](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/09/Polarity-electric-bikes.jpg)
![Polarity smart electric bikes range unveiled](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/09/Polarity-electric-bikes.jpg)
ऑटो डेस्क देश की Polarity कंपनी ने अपनी 6 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स को पेश किया है। कंपनी ने इन्हे दो कैटेगरी स्पोर्ट और एग्जीक्यूटिव में पेश किया है। स्पोर्ट कैटेगरी में S1K, S2K और S3K उतारी हैं। वहीं दूसरी तरफ एग्जीक्यूटिव कैटेगरी में E1K, E2K और E3K लॉन्च की हैं। इन सभी इलेक्ट्रिक बाइक्स की शुरुआती कीमत 38,000 रुपये है, जो कि 1.10 लाख रुपये तक है।
आपको जानकारी में बता दें, कंपनी की वेबसाइट पर 1,001 रुपये में इनकी बुकिंग की जा सकती है। डिलिवरी साल 2020 की पहली तिमाही में शुरू होगी।
ये है खास बातें-
सभी Polarity स्मार्ट बाइक्स एक बार चार्ज करने पर लगभग 80 किलोमीटर तक की दुरी तय करती है। वहीं, एंट्री-लेवल E1K की टॉप-स्पीड 40 kmph, रेंज टॉप S3K की टॉप स्पीड 100 kmph है। इन बाइक्स में BLDC इलेक्ट्रिक हब मोटर्स दी गई है जिसकी रेंज 1-3 kW है। इन सभी बाइक्स में लीथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।
फीचर
दोनों सीरीज के टॉप मॉडल्स, यानी S3K और E3K में जीपीएस और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें बड़े स्पोक व्हील्स के साथ नॉबी टायर्स, LED लाइट्स और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है।