धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर में ओंडेला रोड स्थित रीको औद्योगिक क्षेत्र में ग्रोथ सेंटर स्थित विद्युत पोल बनाने वाली एक फैक्ट्री में विद्युत चोरी पकड़ने के बाद उस पर करीब साढ़े पन्द्रह लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
विद्युत निगम की ओर से विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत निगम की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। निगम के अधीक्षण अभियंता बीएल वर्मा के निर्देशन पर एक्सीएन बीएस गुप्ता के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ओंडेला रोड स्थित रीको औद्योगिक क्षेत्र में ग्रोथ सेंटर स्थित विद्युत पोल बनाने वाली इस फैक्ट्री में विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा, जहां फैक्ट्री संचालक पवन गोयल विद्युत चोरी कर फैक्ट्री का संचालन करता पाया गया।
इसके बाद संचालक के खिलाफ 15.50 लाख रुपए का जुर्माना किया गया। मौके से फैक्ट्री के विद्युत ट्रांसफार्मर को भी उतारा गया है।