![चीन के टीवी लांज में आग से 18 की मौत, आरोपी अरेस्ट चीन के टीवी लांज में आग से 18 की मौत, आरोपी अरेस्ट](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/04/china-tv.jpg)
![Police arrest suspect in China arson attack that killed 18](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/04/china-tv.jpg)
हांगकांग। चीन के गुआंगदोंग प्रांत के क्विंगयांग शहर में कराओके टीवी लांज में आग लगाने वाले संदिग्ध को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने कहा है कि आगजनी की घटना के संदिग्ध 32 वर्षीय लिउ चुनलू को नजदीक के एक गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सोशल मीडिया वेइबो पर कहा कि आगजनी की घटना के संदिग्ध लिउ चुनलू को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने कहा कि संदिग्ध ने आगजनी की घटना को अंजाम देने से पहले टीवी लांज के प्रवेश द्वार पर मोटरबाइक खड़ा करके बंद कर दिया। संदिग्ध की कमर पर आग से झुलसने के निशान हैं।
पुलिस ने संदिग्ध की सूचना देने वाले को दो लाख यान का ईनाम देने की घोषणा की थी। गुआंगदोंग प्रांत के क्विंगयांग शहर में कराओके टीवी लांज में आग लगने से 18 लोगों की मौत हो गई थी और पांच लोग झुलस गए थे।