जोधपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जोधपुर जिले के भोपालगढ़ में पुलिस सहायक उपनिरीक्षक पूनाराम को रिश्वत लेते हुए आज रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ब्यूरो के जोधपुर कार्यालय में परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई कि पुलिस थाना भोपालगढ़ में उसके विरुद्व दर्ज प्रकरण में गिरफ्तार नहीं करने तथा उसके द्वारा दी गई रिपोर्ट पर कार्रवाई करने के लिए उपनिरीक्षक चौदह हजार रुपये की रिश्वत मांग कर उसे परेशान कर रहा है।
शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो ने ट्रेप कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक पूनाराम को परिवादी से दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। परिवादी से चार हजार रुपये पहले ही ले लिए गए थे। ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी के निवास और अन्य ठिकानों पर तलाश की जारी है।