अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के केकड़ी उपखंड के सावर थाना क्षेत्र में बागरिया समाज के लोगों ने लोकडाउन की पालना कराने गए पुलिस एवं अन्य सरकारी कर्मचारियों पर पथराव कर दिया जिसमें कुछ घायल हो गए।
क्षेत्र के कुशायतों का झोंपड़ा गांव में गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे बागरिया समाज में डीजे की धुन पर बिंदौरी निकाली जा रही थी। लोकडाउन का पालन कराने के लिए ग्राम पंचायत के कार्मिक, बीएलओ तथा पुलिस के मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे उग्र हो गए इन पर पथराव शुरु कर दिया।
पथराव में कुछ लोग चोटिल हो गए और कार्मिकों एवं पुलिस को भागकर जान बचानी पड़ी। इस दौरान बीएलओ की मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त कर दी गई। पुलिस वाहन के कांच तोड़ दिए।
थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि इस मामले में 22 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल क्षेत्र में शांति हैं और पुलिस सख्ती से लोकडाडन के नियमों का पालन करा रही है।
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज