Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Police-bootlegers coalition: Investigation team visit sites related to bootlegging in Sirohi - Sabguru News
होम Sirohi Aburoad पुलिस-तस्कर गठबंधन : आबूरोड और सरूपगंज पहुंचा जांच दल

पुलिस-तस्कर गठबंधन : आबूरोड और सरूपगंज पहुंचा जांच दल

0
पुलिस-तस्कर गठबंधन : आबूरोड और सरूपगंज पहुंचा जांच दल
आबूरोड में जांच के लिए पहुंचे डीआईजी।
आबूरोड में जांच के लिए पहुंचे डीआईजी।
आबूरोड में जांच के लिए पहुंचे डीआईजी।

सिरोही। जिले में भारजा के पास आबकारी विभाग की कार्रवाई के बाद शराब तस्करी में सिरोही पुलिस की मिली भगत की जांच करने आया दल गुरुवार को आबूरोड और सरूपगंज पहुंचा।

जानकारी के अनुसार इस जांच दल में शामिल डीआईजी विजिलेंस सत्येन्द्रसिंह और डीआईजी एसओजी अमनदीप कपूर आबूरोड के आबकारी थाने पहुंचे। वहां पर उन्होंने गुजरात में तस्करी के लिए एकत्रित हरियाणा निर्मिैत शराब की उस खेप की जानकारी ली जो 30 मई को अन्य जिलो की एक्साइज विभाग की टीम में पकड़ा था।

सिरोही के सरूपगंज थाने में पुलिस तस्कर गठबन्धन मामले की जांच के लिए जाँच के लिए पहुंचा दल।
सिरोही के सरूपगंज थाने में पुलिस तस्कर गठबन्धन मामले की जांच के लिए जाँच के लिए पहुंचा दल।

इस दौरान आबूरोड शहर थाना भी गए। सूत्रों के अनुसार उन्होंने गांधीनगर में वो जगह भी देखी जहां से 21 मार्च को शराब पकडऩे की कार्रवाई की गई थी। इसी कार्रवाई के छींटे पुलिस अधीक्षक पर पड़े हैं। उन्होंने यहां से मावल चेक पोस्ट और गुजरात की अमीरगढ़ चौकी का भी अवलोकन करके जायजा लिया।

आबूरोड में अवलोकन के बाद वे लोग भारजा में उस जगह पहुंचे जहां से 30 मई को बाहर ेसे आए आबकारी दल ने रेड करके अवैध शराब की खेप पकड़ी थी। यहां से सरूपगंज थाने पहुंचकर 31 मई को सरूपगंज पुलिस द्वारा पकड़े गए शराब के माल के संबंध में जानकारी ली और ड्राइवर से पूछताछ की।

पुलिस-तस्कर गठबंधन: तो बाकियों पर कार्रवाई हुई या नहीं हुई आबूरोड शहर सीआई साहब?