अजमेर। अजमेर पुलिस ने देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड कर शहर के एक नामचीन होटल से कालगर्ल तथा ग्राहक को आपत्तिजनक हालत में दबोचा। इसी तरह ब्यावर में एक होटल से अरेस्ट किया गया। दलाल मौके से फरार हो गया।
अजमेर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि शहर में कई होटलों में बाहर से काल गर्ल बुलवाकर वेश्वावृति करवाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। इस अंतराज्यीय वेश्यावृति रैकेट का भंडाफोड करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह व उप अधीक्षक पुलिस वृत उत्तर डज्ञॅ प्रियंका रघुवंशी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम में जिला सीआईयू टीम के हैड कांस्टेबल मनोहर सिंह, कांस्टेबल रतन सिंह, सुनील गील, महिपाल सिंह, आशीष गहलोत भी शामिल किए गए।
टीम ने गुपचुप तरीके से मुखबिर लगाकर सूचनाओं का संकलन किया। सीआईयू के द्वारा मोबाइल नंबरों का विश्लेषण कर शहर के बीके काल नगर स्थित होटल न्यू होलीडे इन पर दबिश देकर मौके से एक कालगर्ल व ग्राहक सब्जीमंडी पुलिस थाना विजयनगर निवासी अभिषेक पुत्र यशवंत टांक को होटल से आपत्तिजनक अवस्था में दबोचा गया। होटल संचालक आजाद पुत्र करण सिंह को घर से अरेस्ट किया गया।
इसी तरह एक लडकी को जेपी होटल उदयपुर चुंगीनाका के पास ब्यावर से गिरफ्तार किया गया। सप्लायर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।
उन्होंने बताया कि एजेंट मनीष दिल्ली व राजस्थान के बाहर से ठेके पर 10—12 दिनों के लिए कालगर्ल बुलवाकर उनको अजमेर, पुष्कर, ब्यावर एवं किशनगढ के होटलों में सप्लाई करता था। इन होटलों में लडकी के नाम से कमरा बुक कराकर ठहराया जाता था तथा व्हाटअप के जरिए ग्राहकों को लडकियों के फोटो भेजे जाते थे।
बडी रकम वसूल कर संबंधित इलाकों में नामचीन होटलों में देह व्यापार के लिए भिजवाया जाता था। मनीष फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।