कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में सब्जी व फल विक्रेताओं को डोर-टू-डोर सामग्री बेचने के लिए लॉकडाउन नियमों को ताक में रखकर पास जारी करने के आरोप में रामादेवी चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि आदर्श व्यापार मंडल ने रामादेवी चौकी इंचार्ज के खिलाफ सब्जी व फल विक्रेताओं को डोर-टू-डोर सामग्री बेचने के लिए लॉकडाउन नियमों को ताक में रखकर पास जारी करने के आरोप लगाया था। उन्होंने बताया कि आदर्श व्यापार मंडल के सदस्यों ने एडीजी, आईजी व डीआईजी के ट्विटर हैंडल पर इस मामले की शिकायत दर्ज की थी।
अधिकारियों ने शिकायत के आधार पर गोपनीय जांच के आदेश दिए। जांच में तथ्य सही पाए जाने पर शुक्रवार देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने चौकी इंचार्ज हरिओम गौतम काे निलिम्बत करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का पालन हर हालत में किया जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि आदर्श व्यापार मंडल ने आरोप लगाया है कि पास बनाने के नाम पर उनके द्वारा पांच सौ से एक हजार रुपए की रिश्वत ली जा रही थी। इलाके में काफी संख्या में पास धारक सब्जी व फल विक्रेता हो गए।
चौकी इंचार्ज की इस हरकत का वीडियो भी व्यापार मंडल द्वारा अपलोड कर दिया गया। इस वीडियो में साफ दिख रहा था कि रामादेवी चौकी इंचार्ज धड़ल्ले से पास जारी कर रहे हैं। मामले की गोपनीय जांच कराई गई और जांच रिपोर्ट में आया कि चौकी इंचार्ज ने क्षेत्र में रुपए लेकर काफी संख्या में ठेले वालों को पास बांट दिए।
यह भी पढें
लॉकडाउन के तीसरे चरण में दिल्ली को कोई राहत नहीं, सभी जिले ‘रेड जोन’ में
कानपुर में नियमों को ताक में रखकर पास जारी करने वाला चौकी इंचार्ज निलंबित
पालघर लिंचिंग : एक आरोपी कोरोना वायरस से संक्रमित
महिला पहलवान गीतिका जाखड़ के घर आई एक नन्हीं परी
कोरोना से जंग में बच्चों की मदद के लिए आगे आई प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज बनीं ‘मिसेज सीरियल किलर’