नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग ने राजस्थान पुलिस को राज्य के अलवर दुष्कर्म कांड की जांच दो महीने में पूरी करने काे कहा है।
महिला आयोग ने मंगलवार को यहां बताया कि आयोग ने पूरे मामले की जांच करने के लिए तीन सदस्यों का एक दल अलवर भेजा है और पूरे मामलों की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
आयोग ने कहा है कि अलवर दुष्कर्म कांड पर आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है। खबरों के अनुसार अलवर थाने में एक महिला को पुलिस थाना परिसर में रखा गया और उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया गया। आयोग ने राजस्थान पुलिस महानिदेशक को ऐसे मामलों में केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों का पालन करने और यौन अपराधों की जांच दो महीने के भीतर पूरी करने को कहा है।