देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार को गोवंडी स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक भिखारी की मौत हो गई। मौत के बाद जो सच सामने आया उसने हर किसी को हैरान कर दिया। 83 साल का बिड़दीचंद आजाद भीख मांगकर अपना गुजारा करता था। लेकिन जब पुलिस उनकी झोपडी में पहुंची तो बड़ा सदमा लगा।
पुलिस को इस भिखारी की झोपड़ी से 1.77 लाख रुपये के सिक्के और 8.77 लाख रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट के पेपर्स मिले। इस व्यक्ति के पास पैन कार्ड, आधार कार्ड और सीनियर सिटिजन कार्ड भी था। कागजों में इसका पता राजस्थान का था। वह मुंबई में अकेला ही रहता था।
जानकारी के मुताबिक, आजाद गोवंडी में कई साल से रहता था। वह हार्बर लाइन के रेलवे स्टेशनों पर भीख मांगता था। वहीं जब पुलिस ने बाकी झुग्गियों में रहने वाले कई से पूछा तो उनका कहना है कि उन्हें कभी अंदाजा भी नहीं हुआ कि आजाद के पास इतने पैसे हैं।