Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Police found coins and fd worth hut of beggar who died after accident in mumbai - Sabguru News
होम Azab Gazab राजस्थान के भिखारी की झोपड़ी से मिले 1.5 के सिक्के और 8.7 लाख की FD

राजस्थान के भिखारी की झोपड़ी से मिले 1.5 के सिक्के और 8.7 लाख की FD

0
राजस्थान के भिखारी की झोपड़ी से मिले 1.5 के सिक्के और 8.7 लाख की FD
police found coins and fd worth hut of beggar who died after accident in mumbai
police found coins and fd worth hut of beggar who died after accident in mumbai
police found coins and fd worth hut of beggar who died after accident in mumbai

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार को गोवंडी स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक भिखारी की मौत हो गई। मौत के बाद जो सच सामने आया उसने हर किसी को हैरान कर दिया। 83 साल का बिड़दीचंद आजाद भीख मांगकर अपना गुजारा करता था। लेकिन जब पुलिस उनकी झोपडी में पहुंची तो बड़ा सदमा लगा।

पुलिस को इस भिखारी की झोपड़ी से 1.77 लाख रुपये के सिक्के और 8.77 लाख रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट के पेपर्स मिले। इस व्यक्ति के पास पैन कार्ड, आधार कार्ड और सीनियर सिटिजन कार्ड भी था। कागजों में इसका पता राजस्थान का था। वह मुंबई में अकेला ही रहता था।

जानकारी के मुताबिक, आजाद गोवंडी में कई साल से रहता था। वह हार्बर लाइन के रेलवे स्टेशनों पर भीख मांगता था। वहीं जब पुलिस ने बाकी झुग्गियों में रहने वाले कई से पूछा तो उनका कहना है कि उन्हें कभी अंदाजा भी नहीं हुआ कि आजाद के पास इतने पैसे हैं।