चूरू। राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक पुलिस हैड कांस्टेबल को एक मामले में आज पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की चूरू इकाई में परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमें में आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर चालान पेश करने की एवज में अनुसंधान अधिकारी एवं पुलिस चौकी बीरमसर प्रभारी हैड कांस्टेबल धनपत सिंह 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।
इस पर ब्यूरो ने चूरू इकाई के उपाधीक्षक शबीर खान के नेतृत्व में शिकायत का सत्पापन करने के बाद आज उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही की गई जिसमें जिले में सरदारशहर के आसलसर निवासी एवं हैड कांस्टेबल सिंह ने परिवादी से 13 हजार रुपए की रिश्वत प्राप्त कर ली। इसमें से आरोपी ने पांच हजार रुपए अपने पास बतौर रिश्वत रख लिए जबकि शेष आठ हजार रुपए वापस परिवादी को लौटा दिए। उसी समय ब्यूरो टीम ने हैड कांस्टेबल को रंगे हाथों गिरफ़्तार कर लिया।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। उसके आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाश जारी हैं। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।