अजमेर। प्रदेश में बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने आज अजमेर में राजस्थान लोकसेवा आयोग मुख्यालय के बाहर बेरोजगारों की विभिन्न मागों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया।
उपेन यादव ने मीडिया से कहा कि इस कांग्रेस राज में जब तक युवाओं को न्याय नहीं मिलता तब तक सडकों पर संघर्ष जारी रहेगा। इस बार जीत की चाबी जनता के साथ बेरोजगार के हाथों में है। यदि समय रहते बेरोजगारों की मांग नही मानी गई तो नेताओं का भविष्य खराब है।
उन्होंने सरकार पर आयोग प्रबंधन को आडे हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि परीक्षाओं के परिणाम समय पर जारी नहीं हो रहे और न ही बेरोजगारों को नियुक्तियां समय पर मिल रही है।
उन्होंने बताया कि स्कूल व्याख्याता परीक्षा परिणाम आयोग जारी नही कर रहा जिससे बेरोजगारों में आक्रोश है और न ही पेपर लीक मामले में आयोग अथवा सरकार कोई ठोस फैसला ले रही है जिससे बेरोजगारों का भविष्य अंधकार में जाता दिखाई दे रहा है।
पुलिस बल ने भांजी लाठियां
प्रदर्शन के दौरान मीडिया के समक्ष जब उपेन यादव सरकार और आयोग के खिलाफ मुखर हो रहे थे तो अचानक मौके पर मौजूद पुलिस बल ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। बाद में सिविल लाइन थाना पुलिस प्रदर्शन कर रहे उपेन यादव व अन्य बेरोजगारों कुल तीन को हिरासत में लेकर रवाना हो गई। उल्लेखनीय है कि आयोग मुख्यलय के बाहर धारा 144 प्रभावी है और किसी भी प्रदर्शन पर रोक है।