अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ उपखंड के अरांई थानाधिकारी को आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मदनदान मीणा के नेतृत्व में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया। जिसमें अरांई थाना प्रभारी रामलाल चौधरी को चार हजार रुपए की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया गया।
मीणा ने बताया कि रिश्वत के आरोपी थानाधिकारी रामलाल चौधरी ने विधानसभा चुनाव के दौरान शराब व्यवसायी से मासिक राशि बढ़ाने तथा महंगी शराब उपलब्ध कराने की मांग की थी। इस मांग की पूर्ति नहीं करने की एवज में शराब व्यवसायी को फर्जी मामले में भी फंसाने के लिए धमकाया।
पीड़ित शराब व्यवसायी की शिकायत पर आज ब्यूरो ने सत्यापन के दौरान ही चार हजार की रिश्वत राशि के साथ रामलाल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी चौधरी ने मामले में दस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।