लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने कर्तव्य पालन में दुर्घटना के दौरान कोमा में जाने वाले पुलिस कर्मियों को असाधारण पेंशन दिये जाने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कर्तव्य पालन में घायल होने पर पुलिसकर्मी को विशेष सुविधा देने के प्रस्ताव मंजूरी दे दी है।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ ने यहां बताया कि बैठक में छह महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लगी। बैठक में कर्तव्य पालन में दुर्घटना के दौरान कोमा में जाने वाले पुलिसकर्मियों को असाधारण पेंशन मिलेगी।
उन्होने बताया कि कर्तव्य पालन में घायल होने पर पुलिसकर्मी को विशेष सुविधा देने का प्रस्ताव पास किया गया। इसके साथ ही उनके कोमा में चले जाने पर असाधारण पेंशन का प्रस्ताव पास किया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस नियमावली-2015 में संशोधन का प्रस्ताव पास किया गया। इससे पहले किसी के दिवंगत होने की स्थिति में ही असाधारण पेंशन दी जाती थी। पिछले दिनों में एक-दो ऐसे मामले संज्ञान में आये है कि वर्षों से कोमा में चल रहे पुलिसकर्मी का परिवार बेहद कठिनाई में जी रहा है।
सिंह ने कहा कि अब ऐसे पुलिसकर्मियों के परिवार को भी असाधारण पेंशन दी जाएगी। इसके साथ ही पुलिस विभाग एवं अग्निशमन सेवा के अधिकारियों व कर्मचारियों को कर्तव्यपालन के दौरान घटित घटना-दुर्घटना में अपंग होने पर अनुग्रह आर्थिक सहायता देने के संबंध में भी फैसला लिया।