अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ के खोढ़ागणेश रोड पर आज क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम ने एक ऑयल फैक्ट्री में कार्यवाही को अंजाम देकर नकली ऑयल के ड्रम जब्त किए।
पुष्ट जानकारी के मुताबिक जयपुर क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लांबा के निर्देशन में जयपुर से आए लखन खटाणा ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस दौरान किशनगढ़ के उपाधीक्षक पार्थ शर्मा के साथ मदनगंज थाना पुलिस भी मौजूद रही।
पुलिस के अनुसार नकली ऑयल आशंका के चलते ऑयल के ड्रम जब्त किए है। यह कार्यवाही अनिल पेट्रो पर की गई बताई जा रही है। पुलिस ने कितने ड्रम जब्त किए इस बात का खुलासा नहीं हुआ है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि नकली ऑयल बनाने की जानकारी के मिलते यह छापामार कार्यवाही प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी की गई है। फिलहाल पुलिस ने कथित नकली ऑयल के सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजे हैं। फैक्ट्री में बढ़ी मात्रा में ऑयल व खाली ड्रम पड़े मिले।