अजमेर। राजस्थान में अजमेर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने अहम कार्यवाही करते हुए ब्रांडेड कंपनियों के नकली गार्मेंट्स बेचने वाली दुकान पर दबिश देकर बीस से पच्चीस लाख रुपए का माल जब्त किया है।
थाना प्रभारी सुधीर उपाध्याय ने बताया कि साईं कृष्णा एसोसिएशन ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार विश्नोई से संपर्क साध अजमेर शहर में ब्रांडेड कंपनियों के नकली गार्मेंट्स बेचे जाने की शिकायत की और बताया कि इससे कंपनी को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
विश्नोई के निर्देश पर आज डिग्गी चौक झूला मोहल्ला स्थित पीके गार्मेंट्स पर नोएडा से आज कंपनी प्रतिनिधि मोहित बजाज की मौजूदगी में कार्यवाही करते हुए बड़ी संख्या में नकली गार्मेंट को जब्त किया गया। प्रारंभिक अनुसंधान में जब्त माल की कीमत बीस से पच्चीस लाख रुपये आंकी जा रही है।
मौके पर मौजूद नोएडा कंपनी प्रतिनिधि मोहित बजाज ने बताया कि शहर में ब्रांडेड कंपनी जारा, लेविस, प्यूमा, यूएस कोलो जैसी अन्य कंपनियों के नकली गार्मेंट्स बेचने की शिकायत लगातार उन्हें मिल रही थी। आज अजमेर पुलिस ने स्थानीय व्यापारी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट में कार्यवाही की है।