चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि राज्य में सात हजार कांस्टेबल, 450 उप निरीक्षकों, ग्रुप-डी में 38 हजार तथा लगभग 700 ग्राम सचिवों की भी भर्तियां की जाएंगी।
खट्टर ने यहां एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकारी विभागों में 24 हजार भर्तियां हो चुकी हैं और 22 हजार की प्रक्रिया जारी है। राज्य में पहली बार हरियाणा लोक सेवा आयोग ने गत एक वर्ष में 1900 भर्तियां की हैं।
उन्होंने कहा कि अब सरकारी भर्तियां योग्यता के आधार पर होती हैं जिससे आज जनता का सिस्टम में विश्वास बढ़ा है। फिर भी जो लोग गलत करते हैं उन पर कार्रवाई की जाती है। कुछ समय पहले भर्तियों में धांधली को लेकर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें सजा हुई है। उन्होंने कहा कि जो भी गलत काम करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में राज्य में लगभग 2200 ग्राम सचिवों के पद हैं और इन पदों को कलस्टर के अनुसार भरा गया है लेकिन सरकार इस पर विचार कर रही है कि प्रत्येक दो गांव पर एक ग्राम सचिव हो और ऐसे में जल्द ही लगभग 800 ग्राम सचिवों की भर्ती की जाएगी।