शिलांग । मेघालय सरकार असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के अंतिम मसौदे का प्रकाशन होने के बाद राज्य में प्रवेश करने वाले लोगों की व्यापक जांच करेगी।
पुलिस अधीक्षक (घुसपैठ) देबांगशु संगमा ने मंगलवार को बताया कि राज्य में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की जांच चौकियों पर जांच की जाएगी। राज्य में आने वाले हर व्यक्ति को अपना कोई पहचान पत्र दिखाना होगा जिससे यह साबित हो सके कि वह भारतीय नागरिक हैं। उन्होंने बताया कि अगले आदेश तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी।
मेघालय पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे नागरिकता संबंधी दस्तावेज अपने साथ लेकर चलें। इसके बगैर वे असम की सीमा के पास स्थापित सात जांच चौकियों को पार नहीं कर सकेंगे।