जयपुर। बहुजन समाज पार्टी ने रविवार देर रात राजस्थान के अपने छह विधायकों को व्हिप जारी कर अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस सरकार के खिलाफ मतदान करने के आदेश दिए। इस मामले में पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने नोटिस जारी किया।
नोटिस में कहा कि सभी छह विधायकों को अलग से नोटिस जारी कर बताया गया है कि बसपा एक राष्ट्रीय पार्टी है और इसका कोई गठबंधन नहीं है।
पार्टी ने राजस्थान के अपने विधायक आर गुधा, लखन सिंह, दीप चंद, जेएस अवाना, संदीप कुमार और वाजिब अली को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे व्हिप का उल्लंघन करेंगे तो उन्हें निलंबित किया जा सकता है।
BSP MLAs के मामले में याचिका को बिना सुने निरस्त कर दिया : मदन दिलावर
गहलोत ने 31 जुलाई से विधानसभा सत्र बुलाने का प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा