नई दिल्ली। कांग्रेस ने विश्वास व्यक्त किया है कि राजस्थान में अगर विश्वासमत हासिल करने की स्थिति आती है तो पार्टी को विश्वास है कि बहुमत सिद्ध कर लेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने गुरुवार को संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा कि शुक्रवार को न्यायालय का फैसला आने के बाद पार्टी फ्लोर टेस्ट के लिए जा सकती है लेकिन मुख्य बात यह है कि किसके साथ विधायक कितने हैं।
उन्होंने कहा कि संख्या के हिसाब हम सब संतुष्ट हैं। हम पूरी तरह से कॉंन्फिडेंट हैं कि हम लोग अच्छे खासी बढ़त में है और कम से कम 15 से 20 के अंतर से हमारी जीत होगी। कैल्कुलेशन के हिसाब से हम जीत रहे है इसलिए हम फ्लोर टेस्ट के लिए कभी भी जा सकते हैं। इसमें हमें कोई दिक्कत नहीं है। हम कभी भी एसेंबली बुला सकते हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस न्यायालय नहीं गई बल्कि उनके जो विधायक पार्टी की बैठक में शामिल नहीं हुए, वे ही सब न्यायालय गए है। फ्लोर टेस्ट ही इसका एक रास्ता है और हम लोग पूरी तरीके से तैयार हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है।