नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी के कांग्रेस में विलय के मामले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक मदन दिलावर की विशेष अनुमति याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा।
राजस्थान उच्च न्यायालय ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी के बसपा के छह विधायकों के कांग्रेस में विलय को मंज़ूरी देने के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था, जिसे भाजपा विधायक ने शीर्ष अदातल में चुनौती दी है।
न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने दिलावर की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे की दलीलें सुनने के बाद मामले को बसपा विधायकों की स्थानांतरण याचिका के साथ कल के लिए सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया।
इससे पहले साल्वे ने शीर्ष अदालत को मामले की पृष्ठभूमि से अवगत कराया। साल्वे ने दोनों मामलों को सम्बद्ध करके मंगलवार या बुधवार संयुक्त सुनवाई करने का अनुरोध शीर्ष अदालत से किया, जिसके बाद न्यायालय ने इसके लिए कल की तारीख मुकर्रर की।
मदन दिलावर ने बसपा से कांग्रेस में गए छह विधायकों को 14 अगस्त से शुरू विधानसभा सत्र के दौरान मतदान करने से रोकने के निर्देश देने की मांग की है।