नई दिल्ली। दिल्ली में 3 दिनों से जारी हिंसा के बाद अब कांग्रेस और भाजपा में सियासी घमासान शुरू हो गया है। दोनों पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। मंगलवार को राहुल गांधी और पी चिदंबरम ने केंद्र की मोदी सरकार पर दिल्ली में हिंसा काे लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। ऐसे ही असदुद्दीन ओवैसी ने भी गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली हिंसा के आरोप लगाए थे।
वहीं बुधवार को कांग्रेस की अंतिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार और अमित शाह पर हमला बोला है। पहले कांग्रेस ने दिल्ली में जारी हिंसा के लिए गृह मंत्री अमित शाह को दोषी ठहराया है। इसके जवाब में भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को 1984 के सिख दंगे की याद दिला दी। सोनिया गांधी के हमला बोलने के बाद भाजपा के कई नेता कांग्रेस पर हमलावर हो गए हैं।
दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस कर रही है गंदी राजनीति: प्रकाश जावेडकर
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण और आलोचना के लायक है। जिस समय में हर पार्टी को एकजुट होकर दिल्ली में शांति लाने के बारे में कदम उठाने चाहिए, उस समय कांग्रेस की ओर से सरकार पर ऐसे आरोप लगाना गंदी राजनीति है। हिंसा का राजनीतिकरण करना बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि अमित शाह कहां थे। गृह मंत्री ने पुलिस को जरूरी दिशा-निर्देश दिए और पुलिस संख्या भी बढ़ाई।
दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस का बयान मनोबल तोड़ने वाला है
कांग्रेस का बयान पुलिस के मनोबल को तोड़ने वाला है। जावड़ेकर बोले कि सबका काम है कि हिंसा पूरी तरह से रुके और शांति स्थापित हो। दोषियों दिल्ली एनसीआर को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी पलटवार किया, दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस के बयान का जवाब देते हुए रविशंकर प्रसाद बोले कि तनाव पर कांग्रेस राजनीति कर रही है।
कांग्रेस विपक्ष में नहीं है। परिवार के सामने उसे कुछ दिखाई नहीं देता है। राहुल गांधी को दूसरी लाइन में बैठा दिया गया था तो कांग्रेस ने बवाल मचाया, लेकिन भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष को यूपीए सरकार ने आठवीं लाइन में बैठाया था। इनके सामने देशहित भी छोटा होता है। कांग्रेस ऐसी सस्ती और हल्की राजनीति बंद करें।
तीन भाजपा नेताओं पर एफआईआर दर्ज करने के लिए आदेश
दिल्ली हाईकोर्ट ने आज दिल्ली हिंसा को संज्ञान में लेते हुए तीन भाजपा नेताओं पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। यही नहीं हाईकोर्ट ने आगे कहा है कि इन तीनों भाजपा नेताओं पर पहले कार्रवाई क्यों नहीं की गई है। यहां हम आपको बता दें कि हाईकोर्ट ने राजधानी में जारी तीन से हिंसा के बाद सख्त कदम उठाया है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को जिन तीन भाजपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं वह यह है केंद्रीय वित्त मंत्री राज्य अनुराग ठाकुर, पश्चिमी दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा और इस बार दिल्ली के मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर विधायक का चुनाव लड़े कपिल मिश्रा हैं। हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा है कि इन नेताओं के खिलाफ पहले क्यों नहीं कार्रवाई की गई। हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद इन तीनों भाजपा नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार