सिरोही। जब दूसरा लॉक डाउन शुरू हुआ तो सोशल मीडिया पर एक जोक चल रहा था। इसमें पतियों के जोन डिसाइड किये गए थे, सिरोही जिले के नेताओं के जो हालात दिख रहे हैं उसके अनुसार यहां के नेताओं को भी इसी तरह के तीन जोन में बांटा जा सकता है।
सिरोही के नेताओं को तीन जोन में बांटा जा सकता है। हरे जोन में उन नेताओं को शामिल किया जा सकता है जो कोरोना महामारी के दौरान काम भी कर रहे हैं और जीना हराम नहीं किये हुए हैं। ऑरेंज जोन में उन नेताओं को शामिल किया जा सकता है जो भले ही कुछ कर धर नहीं रहे हों, लेकिन लोगों का जीना हराम भी नहीं कर रहे हैं। आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण रेड जोन में उन नेताओं को शामिल कर सकते हैं जो कुछ कर नहीं रहे हैं लेकिन प्रशासन और लोगो का बराबर जीना हराम किए हुए हैं।
यह भी पढें
मीडियाकर्मियों व मीडिया को राहत दे सरकार : JAR
मैंगलोर से 550 प्रवासी श्रमिकों को लेकर विशेष रेलगाड़ी पहुंची जालोर
मुंबई : क्वारेंटीन सेंटर में तब्दील होगा वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम
मणिपुर सरकार ने 185 नर्सों को पश्चिम बंगाल से वापस बुलाया
आत्मनिर्भर भारत योजना में कितना सफल हो पाएगा ग्रामीण क्षेत्र
कोरोना वायरस : दो-तिहाई समय में चीन के बराबर हुआ भारत का आंकड़ा