जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अस्पताल में बच्चों की मौत होना बेहद संवेदनशील विषय बताते हुए आज विधानसभा में कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
डॉ. शर्मा ने प्रश्नकाल में विधायकों के पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह विषय जितना सत्ता पक्ष के लिए संवदेनाओं से भरा है उतना ही विपक्ष के लिए भी होना चाहिए। ऎसे गंभीर विषय पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि शिशु मृत्यु दर राजस्थान की ही नहीं पूरे देश की समस्या है। उन्होंने बताया कि कोटा के जेके लोन अस्पताल में 90 बैड जेके लोन हॉस्पीटल में और 30 बैड न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल में हैंं।
उन्होंने बताया कि 5 बैड पीकू के और 5 बैड नीकू के इस तरह कुल 130 बैड हैं। मरीजों के दबाव के चलते वर्तमान में 174 बैड रनिंग में है। सभी बैड्स के अनुसार पर्याप्त मात्रा में स्टाफ मौजूद है।
इससे पहले उन्होंने विधायक मदन दिलावर के मूल प्रश्न के जवाब में बताया कि कोटा के जेके लोन अस्पताल में गत एक दिसम्बर से 20 जनवरी तक 135 मौते हुई है। उन्होंने मौतों के कारण की जानकारी सदन के पटल पर रखी।