Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान के 12 जिलों के 50 निकायों के लिए चुनाव प्रचार थमा, मतदान 11 दिसंबर को होगा - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur राजस्थान के 12 जिलों के 50 निकायों के लिए चुनाव प्रचार थमा, मतदान 11 दिसंबर को होगा

राजस्थान के 12 जिलों के 50 निकायों के लिए चुनाव प्रचार थमा, मतदान 11 दिसंबर को होगा

0
राजस्थान के 12 जिलों के 50 निकायों के लिए चुनाव प्रचार थमा, मतदान 11 दिसंबर को होगा
Polling for 12 districts of Rajasthan will be held on December 11
Polling for 12 districts of Rajasthan will be held on December 11
Polling for 12 districts of Rajasthan will be held on December 11

जयपुर। राजस्थान के 12 जिलों के 50 नगर निकायों में सदस्य पदों के लिए होने वाले चुनाव के लिए चुनाव प्रचार आज थम गया। इन निकायों में 11 दिसंबर को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 13 दिसंबर नौ बजे से होगी।

आयुक्त पी एस मेहरा ने बताया कि प्रचार थमने के बाद अब प्रत्याशी और समर्थक घर-घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर सकते हैं। उन्होंने उम्मीदवारों और समर्थकों से जनसंपर्क करने के दौरान कोविड के दिशा-निर्देशों की पालना करने की अपील की है।

मेहरा ने बताया कि मतदान समाप्त होने के समय से 48 घंटे पूर्व की अवधि नौ दिसंबर से राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशियों द्वारा सार्वजनिक सभा आयोजित करने, जुलूस निकालने, सिनेमा, दूरदर्शन, इलेक्ट्रोनिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही संगीत-समारोह, नाट्य-अभिनय अथवा अन्य कोई मनोरंजन कार्यकम आयोजित कर चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि 43 नगर पालिका और सात नगर परिषदों के 1775 वार्डों के लिए 11 दिसंबर को मतदान होगा। उन्होंने बताया कि 2622 मतदान केंद्रों पर 14 लाख 32 हजार 233 मतदाता हैं, जिनमें से सात लाख 46 हजार 663 पुरुष, छह लाख 85 हजार 542 महिला और 28 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। गौरतलब है कि सदस्य पद के लिए 7 हजार 249 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।