Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Polling for second phase of three-tier panchayat elections in Chhattisgarh - Sabguru News
होम Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दूसरे चरण का मतदान सम्पन्न

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दूसरे चरण का मतदान सम्पन्न

0
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दूसरे चरण का मतदान सम्पन्न
Polling for second phase of three-tier panchayat elections in Chhattisgarh
Polling for second phase of three-tier panchayat elections in Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनावों के दूसरे चरण का मतदान आज शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो गया। इसके साथ ही 62 हजार 723 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत मतपेटियों में कैद हो गई।

राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मतदान सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक हुआ।वामपंथ उग्रवाद प्रभावित जिलों दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में सवेरे पौने सात बजे से दोपहर दो बजे सम्पन्न हो गया।बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा और बस्तर विकासखंड तथा कांकेर के भानुप्रतापपुर एवं दुर्गकोंदल विकासखंड में भी सवेरे पौने सात बजे से दोपहर दो बजे तक वोट डाले गए।

इस चरण में प्रदेश के 21 जिलों के 36 विकासखंडों के दो हजार 505 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ। इस दौरान कुल 23 हजार 013 पंचायत प्रतिनिधि चुने जाएंगे। इनमें 19870 वार्ड पंच, 2396 सरपंच, 658 जनपद सदस्य और 89 जिला पंचायत सदस्य शामिल हैं। वार्ड पंच के लिए 48 हजार 952, सरपंच के लिए दस हजार 496, जनपद सदस्य के लिए दो हजार 870 एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए 405 प्रत्याशी मैदान में हैं।

इस चरण में मतदान वाले 15147 पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। पंच पद के 15026, सरपंच के 101, जनपद सदस्य के 19 और जिला पंचायत सदस्य के रूप में एक अभ्यर्थी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।