भोपाल। मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिये रिक्त हुए तीन स्थानों की पूर्ति के लिए आज सुबह नौ बजे यहां स्थित विधानसभा भवन के सेन्ट्रल हॉल में मतदान प्रारंभ होगा, जो अपरान्ह चार बजे तक चलेगा।
विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं राज्यसभा निर्वाचन के लिए रिटर्निग ऑफिसर ए पी सिंह के अनुसार मतदान से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है।
मतदान के दौरान कोविड-19 बीमारी के संक्रमण से निर्वाचकों एवं निर्वाचन प्रक्रिया से संबद्ध अमले के बचाव के मद्देनजर समुचित एेहतियात एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। मतदान में विधानसभा के 206 सदस्य हिस्सा ले सकेंगे, जिनमें भाजपा के 107, कांग्रेस के 92, बसपा के दो, सपा का एक और चार निर्दलीय सदस्य शामिल हैं। तत्पश्चात सायं पांच बजे से मतगणना होगी।
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्यसभा के लिए ऐसे निर्वाचक सदस्य जो कोविड-19 के संक्रमण से ग्रसित हैं तथा राज्य के अस्पताल में भर्ती हैं, उन्हें पोस्टल मतपत्र की सुविधा प्रदान की गयी है। दरअसल एक सदस्य हाल ही में कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और उनका इलाज चल रहा है।
राज्यसभा की रिक्त तीन सीटों के लिये भारतीय जनता पार्टी के ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं सुमेर सिंह सोलंकी तथा कांग्रेस के दिग्विजय सिंह एवं फूलसिंह बरैया उम्मीदवार हैं। विधानसभा में सदस्य संख्या के अनुसार भाजपा के पक्ष में दो और कांग्रेस के पक्ष में एक सीट जाना सुनिश्चित माना जा रहा है।
इसके पहले कल देर शाम यहां भाजपा विधायक दल की बैठक हुयी, जिसमें वरिष्ठ नेता विनय सहस्त्रबुद्धे, नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री एवं पर्यवेक्षक प्रकाश जावड़ेकर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय, प्रभात झा और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। बैठक में सबसे पहले चीन की सीमा पर संघर्ष में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
बैठक को अस्वस्थता के चलते सिंधिया ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से और एक अन्य प्रत्याशी सोलंकी ने मंच से विधायकों को संबोधित किया। इस दौरान विभिन्न वक्ताओं ने राज्यसभा चुनाव में मतदान संबंधी चर्चा के अलावा 24 विधानसभा सीटों पर निकट भविष्य में होने वाले उपचुनावों के संबंध में भी चर्चा की। पिछले दो तीन दिनों से बसपा, सपा और निर्दलीय विधायक भी भाजपा नेताओं के साथ दिखायी दे रहे हैं।
वहीं कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी कल लगातार दूसरे दिन वरिष्ठ नेता कमलनाथ के निवास पर हुयी, जिसमें राज्यसभा निर्वाचन संबंधी रणनीति पर चर्चा हुयी।