Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Polling in 15 assembly seats of fourth phase in Jharkhand - Sabguru News
होम Breaking झारखंड में चौथे चरण की 15 सीटों पर मतदान जारी

झारखंड में चौथे चरण की 15 सीटों पर मतदान जारी

0
झारखंड में चौथे चरण की 15 सीटों पर मतदान जारी
Polling in 15 assembly seats of fourth phase in Jharkhand
Polling in 15 assembly seats of fourth phase in Jharkhand
Polling in 15 assembly seats of fourth phase in Jharkhand

रांची। झारखंड में चौथे चरण में 15 विधानसभा क्षेत्र मधुपुर, देवघर (सुरक्षित), बगोदर, जमुआ (सु), गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, चंदरक्यारी (सु), सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है और पहले दो घंटे में 11.85 प्रतिशत वोट पड़े।

राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि इन 15 सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। पहले दो घंटे यानी सुबह नौ बजे तक इन विधानसभा क्षेत्रों में 11.85 प्रतिशत वोट पड़े हैं। इस दौरान सिंदरी सीट पर मतदान का प्रतिशत सबसे अधिक 15.29 प्रतिशत रहा वहीं गिरिडीह में सबसे कम 6.60 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसके बाद मधुपुर में 13.78 प्रतिशत, देवघर (सुरक्षित) में 13.61 प्रतिशत, बगोदर में 12.92 प्रतिशत, जमुआ (सु) में 7.44 प्रतिशत, गांडेय में 11.32 प्रतिशत, डुमरी में 10.94 प्रतिशत, बोकारो में 10.11 प्रतिशत, चंदरक्यारी (सु) में 14.19 प्रतिशत, निरसा में 14.53 प्रतिशत, धनबाद में 9.63 प्रतिशत, झरिया में 11.01 प्रतिशत, टुंडी में 14.19 प्रतिशत और बाघमारा में 12.85 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं कतार देखी जा रही है। लोग सुबह ही मतदान करने को निकल चुके हैं। मतदाताओं में महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी देखी जा रही है। हालांकि खराब मौसम के कारण कई क्षेत्रों में मतदान की रफ्तार धीमी है। मतदान बहिष्कार को लेकर लोकसभा चुनाव में सुर्खियों में रहने वाला श्यामपुर (बूथ संख्या 135) मे इस बार भी मतदाता उदासीन हैं। पहले दो घंटे में महज 18 लोगों ने मतदान किया। इस बूथ में मतदाताओं की संख्या 416 है। राज्य में कही से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

उल्लेखनीय है कि चौथे चरण में 23 महिला समेत कुल 221 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसके तहत बोकारो सीट से सबसे ज्यादा 25 प्रत्याशी चुनावी दंगल में हैं तो निरसा सीट के लिए सबसे कम आठ प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इनके भागय का फैसला 4785009 मतदाता आज शाम पांच बजे तक 6101 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद कर देंगे। मतदाताओं में 2540794 पुरुष, 2244134 महिला 81 थर्ड जेंडर और 95795 नए मतदाता शामिल हैं। शहरी क्षेत्र में 1805 और ग्रामीण इलाकों में 4296 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।