Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Polling in 20 assembly seats in Jharkhand - Sabguru News
होम Breaking झारखंड में 63.44 फीसदी मतदाताओं ने 260 उम्मीदवारों के भाग्य का किया फैसला

झारखंड में 63.44 फीसदी मतदाताओं ने 260 उम्मीदवारों के भाग्य का किया फैसला

0
झारखंड में 63.44 फीसदी मतदाताओं ने 260 उम्मीदवारों के भाग्य का किया फैसला
Polling in 20 assembly seats in Jharkhand
Polling in 20 assembly seats in Jharkhand
Polling in 20 assembly seats in Jharkhand

रांची। झारखंड में आज दूसरे चरण में बीस विधानसभा सीट के चुनाव के दौरान सिसई में सुरक्षा बल और ग्रामीणों के बीच झड़प में एक युवक के मारे जाने की घटना को छोड़कर अपेक्षाकृत शांतिपूर्वक सम्पन्न मतदान में 63.44 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर मुख्यमंत्री रघुवर दास और पूर्व मंत्री सरयू राय समेत 260 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद कर दिया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि राज्य में दूसरे चरण की 20 विधानसभा सीटों में से बहरागोड़ा, घाटशिला (सु), पोटका (सु), जुगसलाई (सु), जमशेदपुर पूर्व, जमशेदपुर पश्चिम, सरायकेला (सु), चाईबासा (सु), मझगांव (सु), जगन्नाथपुर (सु), मनोहरपुर (सु), चक्रधरपुर (सु), खरसावां (सु), तमाड़ (सु), तोरपा (सु), खूंटी (सु), मांडर (सु), सिसई (सु), सिमडेगा (सु) और कोलिबेरा में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान अपराह्न तीन बजे शांतिपूर्वक समाप्त हो गया जबकि जमशेदपुर पूर्व और जमशेदपुर पश्चिम में शाम पांच बजे मतदान सम्पन्न हुआ। इस दौरान 63.44 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

श्री चौबे ने बताया कि मतदान समाप्त होने तक सबसे अधिक 74.44 प्रतिशत वोट बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में पड़े वहीं जमशेदपुर पश्चिम में सबसे कम महज 47.42 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

इसके बाद घाटशिला (सु) में 70.65 प्रतिशत, पोटका (सु) में 66.5 प्रतिशत, जुगसलाई (सु) में 66.29 प्रतिशत, जमशेदपुर पूर्व में 50.67 प्रतिशत, सरायकेला (सु) में 60.05 प्रतिशत, चाईबासा (सु) में 65.09 प्रतिशत, मझगांव में 66.84 प्रतिशत, जगन्नाथपुर (सु) में 62.57 प्रतिशत, मनोहरपुर (सु) में 60.03 प्रतिशत, चक्रधरपुर (सु) में 65.61 प्रतिशत, खरसावां (सु) में 62.22 प्रतिशत, तमाड़ (सु) में 68.11 प्रतिशत, तोरपा (सु) में 64.24 प्रतिशत, खूंटी (सु) में 63.66 प्रतिशत, मांडर (सु) में 67.52 प्रतिशत, सिसई (सु) में 68.6 सिमडेगा (सु) में 64.74 प्रतिशत और कोलिबेरा में 65.48 प्रतिशत मतदान हुआ है।