Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Polycab India Limited: Initial public offering to open on April 5 to close on April 9 - पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड: आरंभिक सार्वजनिक निर्गम 5 अप्रैल को खुलेगा और 9 अप्रैल को बंद होगा - Sabguru News
होम Business पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड: आरंभिक सार्वजनिक निर्गम 5 अप्रैल को खुलेगा और 9 अप्रैल को बंद होगा

पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड: आरंभिक सार्वजनिक निर्गम 5 अप्रैल को खुलेगा और 9 अप्रैल को बंद होगा

0
पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड: आरंभिक सार्वजनिक निर्गम 5 अप्रैल को खुलेगा और 9 अप्रैल को बंद होगा
Polycab India Limited: Initial public offering to open on April 5 to close on April 9
Polycab India Limited: Initial public offering to open on April 5 to close on April 9
Polycab India Limited: Initial public offering to open on April 5 to close on April 9

मुंबई । पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड; पॉलीकैब ब्रांड के तहत वायर्स और केबल्स् एवं फास्टस मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स एफएमईजी के उत्पाेदन एवं बिक्री के कारोबार में संलग्‍न है। कंपनी ने 5 अप्रैल 2019’ को इक्विटी शेयरों का अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) लाने का प्रस्‍ताव रखा है।

आइपीओ में कंपनी द्वारा 4000 मिलियन रुपये का ताजा निर्गम शामिल है (“ताजा निर्गम”) और निवेशक विक्रय शेयरधारकए प्रवर्तक विक्रय शेयरधारक प्रवर्तक ग्रुप विक्रय शेयरधारक और व्यतक्तिगत विक्रय शेयरधारक जिन्हेंि संयुक्तक रूप से “विक्रय शेयरधारक” कहा जायेगाए द्वारा 10 रुपये सम मूल्‍य (“इक्विटी शेयर्स”) के 17.582.000 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री की पेशकश (ऑफर फॉर सेल) शामिल है। इस निर्गम में योग्‍य कर्मचारियों (“कर्मचारी आरक्षण हिस्‍सा”) के लिए 175ए000 इक्विटी शेयरों तक का आरक्षण (जोकि कंपनी की निर्गम पश्‍चात इक्विटी शेयर पूंजी का 5 प्रतिशत से अधिक नहीं होगा”) शामिल है।

बिडध्निर्गम बंद होने की तारीख 9 अप्रैल 2019 होगी। निर्गम का प्राइस बैंड 533 रुपये से 538 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है। कर्मचारी आरक्षण हिस्सेत में योग्य कर्मचारी बिडिंग के लिए 53 रुपये प्रति इक्विटी शेयरों की छूट पेश की जा रही है। कर्मचारी आरक्षण हिस्सेग को हटाने के बाद निर्गम को श्शुद्ध निर्गमश् कहा जायेगा। बोली 27 इक्विटी शेयरों के न्यूानतम लॉट और फिर 27 इक्विटी शेयरों के गुणक में लगाई जा सकती हैं।

इक्विटी शेयरों को बीएसई एवं एनएसई (“स्‍टॉक एक्‍सचेंज”) पर सूचीबद्ध किया जाना प्रस्ता7वित है। कंपनी ने निम्नो कार्यों में ताजा निर्गम के जरिये जुटाई गई शुद्ध रकम का उपयोग करने का प्रस्तांव रखा है (i) कंपनी द्वारा ली गई कुछ निश्चित उधारियों का पूरी तरह अथवा आंशिक रूप से निर्धारित पुनर्भुगतान के लिएय (ii) कंपनी की इंक्रीमेंटल कार्यशील पूंजी जरूरतों को वित्‍त पोषित करने के लिएय और (iii) सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए।

इस निर्गम के लिए कोटक महिन्द्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड ऐक्सिस कैपिटल लिमिटेडए सि‍टीग्रुप ग्लो‍बल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और एडलवीस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ग्लोैबल को.ऑर्डिनेटर्स एवं बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (”जीसीबीआरएलएम”) हैं। आइआइएफएल होल्डिंग्सऑ लिमिटेड और यस सिक्यु रिटीज (इंडिया) लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं। संयुक्तम रुप से जीसीबीआरएलएम्सए और बीआरएलएम्सि को श्लीड मैनेजर्सश् कहा जाता है।

यह निर्गम संशोधित सिक्युरिटीज कॉन्ट्रैक्ट्स (रेगुलेशन) 1957 के नियम 19 (2)(बी) (‘‘एससीआरआर‘”) के अनुसार बुक बिल्डिंग प्रोसेस के माध्यबम से लाया जा रहा है। यह संशोधित भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (इश्यू ऑफ कैपिटल एंड डिस्क्लोजर रिक्वॉयरमेंट्स) 2009 के नियम 26 (1)  (‘‘2009 सेबी आइसीडीआर रेगुलेशंस‘‘) के अनुसार है। इसके तहत शुद्ध निर्गम का 50 प्रतिशत आनुपातिक आधार पर क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (‘‘क्यूआइबी हिस्सा”) को आवंटन के लिए उपलब्ध होगा।

इसमें यह प्रावधान है कि कंपनी और विक्रय शेयरधारक लीड मैनेजर्स के साथ विचार.विमर्श कर क्यूआइबी हिस्से का 60 प्रतिशत विवेक के आधार पर एंकर निवेशक आवंटन कीमत पर एंकर निवेशकों(‘‘एंकर निवेशक हिस्सा”) को आवंटित कर सकते हैं। इसमें से एक तिहाई हिस्सा घरेलू म्यूचुअल फंडों के लिए आरक्षित होगा। इसे घरेलू म्यूचुअल फंडों से या एंकर निवेशक आवंटन की कीमत पर या इससे अधिक दाम पर वैध बिड्स मिलना अनिवार्य हैं।

सब्‍सक्रिप्‍शन पूरा नहीं होने अथवा एंकर निवेशक हिस्सेू में गैर.आवंटन की स्थिति मेंए शेष इक्विटी शेयरों को क्यू आइबी हिस्से में जोड़ दिया जायेगा। क्यूेआइबी हिस्सेस ;एंकर निवेशक हिस्सेक को छोड़करद्ध का 5 प्रतिशत आनुपातिक आधार पर सिर्फ म्यूरचुअल फंडों को आवंटन के लिए उपलब्ध होगा और शुद्ध क्‍यूआइबी हिस्सेत का शेष हिस्साध आनुपातिक आधार पर आवंटन के लिए सभी क्यूलआइबी को उपलब्धग होगा। इसे निर्गम की कीमत पर या इससे अधिक कीमत पर वैध बोली मिलना अनिवार्य है।

हालांकि यदि म्यूलचुअल फंडों से सकल मांग शुद्ध क्यूसआइबी हिस्सेब के 5 प्रतिशत से कम रहती हैए तो म्यू चुअल फंड हिस्से में आवंटन के लिए उपलब्धी शेष इक्विटी शेयरों को क्यूआआइटी को आनुपातिक आवंटन के लिए शुद्ध क्यू आइबी हिस्सेा में जोड़ दिया जायेगा।

यही नहींए 2018 सेबी आइसीडीआर नियमों के अनुसारए शुद्ध निर्गम का कम से कम 15 प्रतिशत हिस्सा आनुपातिक आधार पर आवंटन के लिए गैर संस्थागत निवेशकों के लिएए जबकि शुद्ध निर्गम का कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के लिए उपलब्ध होगा। इन्हें निर्गम की कीमत पर या इससे अधिक दाम पर वैध बिड्स मिलना अनिवार्य हैं।

अभिदान पूरा नहीं होने परए यदि कोई हैए किसी श्रेणी में ;कर्मचारी आरक्षण हिस्सा सहितद्धए क्यूआआइबी श्रेणी में छोड़करए लीड मैनेजर्स एवं डेसिगनेटेड स्टॉकक एक्स चेंज के साथ कंपनी एवं विक्रय शेयरधारकों के विचार.विमर्श के अनुसार किसी दूसरी श्रेणी में अथवा श्रेणियों के संयोजन में स्पिल.ओवर करने की अनुमति होगी।

सब्सरक्राइब नहीं हुआ हिस्साीए कर्मचारी आरक्षण हिस्सेम में यदि कोई है आरएचपी के पृष्ठि संख्या‍ 89 पर श्द ऑफरश् में उल्लिखित तरीके में शुद्ध निर्गम में वापस जोड़ दिया जायेगा। शुद्ध निर्गम में अभिदान कम होने की स्थिति मेंए इस अंडर.सब्सेक्रिप्शधन की सीमा में स्पिल ओवर को कर्मचारी आरक्षण हिस्से से अनुमति दी जाती है।

सभी संभावित निवेशक ;एंकर निवेशकों को छोड़करद्ध एप्लीकेशन सपोर्टेड बाइ ब्लॉक्ड अमाउंट ;ष्ष्एएसबीएश्द्ध प्रोसेस के माध्यम से इस ऑफर में भाग लेंगे। इसके लिये उन्हें अपने संबंधित बैंक खाते ;जिसमें यूपीआइ जारी करने के लिए आरआइबी के लिए यूपीआइ आइडी शामिल हैद्ध का विवरण उपलब्ध कराना होगाए जिसे निर्गम में हिस्साे लेने के लिए संबंधित बिड राशि की सीमा तक सेल्फ सर्टिफाइड सिंडीकेट बैंक्स ;ष्ष्एससीएसबीएसश्द्ध द्वारा ब्लॉक किया जायेगा।

’कंपनी और विक्रय शेयरधारकए लीड मैनेजर्स के साथ विचार.विमर्श कर 2018 सेबी आइसीडीआर नियमों के अनुसार एंकर निवेशकों की भागीदारी पर विचार कर सकते हैं। एंकर निवेशकों के लिए निर्गम की अवधि निर्गम खुलने की तिथि से एक कामकाजी दिन पहले यानी 04 अप्रैलए 2019 होगी।